मौत या मर्डर? लखनऊ में शिक्षा मंत्री के आवास पर संदिग्ध परिस्थित में मिली सिपाही की लाश
लखनऊ में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर तैनात एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतक सिपाही गुलजार अली 32वीं वाहिनी पीएसी का जवान था और मंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा था. रात में शिफ्ट पूरी कर वह सोने गया था लेकिन सुबह अचेत अवस्था में पाया गया.
लखनऊ के हाई-प्रोफाइल इलाके गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में स्थित 2 मॉल एवेन्यू पर एक दुखद घटना ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों को स्तब्ध कर दिया. बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास पर तैनात सिपाही गुलजार अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में अत्यधिक ठंड या हार्ट अटैक को मौत की वजह बताया जा रहा है.
मृतक सिपाही गुलजार अली, PAC की 32वीं बटालियन का 26 साल का सिपाही था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोज की तरह अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद, वह रात में आराम करने के लिए अपने कमरे में चला गया था. अगली सुबह, वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला. साथी उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया.
शुरुआती जांच में ठंड और हार्ट अटैक वजह
जानकारी के मुताबिक, अगली सुबह जब सिपाही काफी देर तक रूम से बाहर नहीं निकला, तो सहकर्मियों उसे उठाने पहुंचे. दरवाजा खोलकर देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़े मिले और शरीर में कोई हलचल नहीं थी. आनन-फानन में सहकर्मियों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और डॉक्टरों की शुरुआती जांच में मौत की वजह अत्यधिक ठंड लगना या अचानक हार्ट अटैक बताया जा रहा है. इन दिनों लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.
मंत्री आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों में मायूसी
हालांकि, अधिकारी स्पष्ट कर रहे हैं कि यह केवल प्रारंभिक कयास है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सटीक वजह का पता चल सकेगा. गौतमपल्ली थाने के अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है. कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं दिख रही, लेकिन सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
सिपाही गुलजार अली की संदिग्ध मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. इस घटना के बाद मंत्री आवास पर तैनात अन्य सुरक्षा कर्मियों में भी मायूसी का माहौल है. सहकर्मी गुलजार अली को मेहनती और जिम्मेदार जवान बताते हैं. फिलहाल, परिवार को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो स्थिति को पूरी तरह साफ करेगी.
