UP पुलिस के लिए बंपर वैकेंसी… 4543 पदों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन
यूपी पुलिस के 4543 पदों पर भर्ती के लिए 12 अगस्त से आवेदन शुरू किए जाएंगे. इस भर्ती में SI, प्लाटून कमांडर व महिला PAC के पद शामिल हैं. इस बार भर्ती में आयु सीमा में 3 साल की छूट भी देखने को मिलेगी. आवेदन करने वालों सभी कैंडिडेट्स को OTR कराना अनिवार्य है. कब तक होंगे आवेदन और क्या होगी प्रक्रिया, आपको विस्तार से बताते हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर बड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 4543 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें उप निरीक्षक (SI) के 4242 पद, प्लाटून कमांडर PAC के 135 पद, विशेष सुरक्षा बल (विशेष पीएसी) के 60 पद, और महिला PAC के लिए 106 पद शामिल हैं. इसमें महिला PAC की जो भर्ती की जानी है, उनकी तैनाती बदायूं, लखनऊ और गोरखपुर में की जाएगी.
इस तारीख से शुरु होगा आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू होकर 11 सितंबर 2025 तक चलने वाली है. इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी 11 सितंबर 2025 कक ही किया जा सकेगा. जबकि शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 होगी. आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थियों को OTR करना अनिवार्य होगा, जिसकी प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है. इसके लिए अब तक लगभग 3.5 लाख अभ्यर्थी ओटीआर कर भी चुके हैं.
आयु सीमा में मिलेगी इतनी छूट
इस भर्ती में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है. यह छूट केवल इसी भर्ती के लिए मान्य होगी. इसमें परीक्षा के दौरान सभी चरणों में बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा, जिसमें फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त, आधार आधारित E-KYC भी की जाएगी. आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थियों की लाइव फोटो भी ली जाएगी.
ये होगी प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण शामिल होंगे. परीक्षा की तिथि व अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
आयोग के द्वारा ये स्पष्ट किया गया है कि कि शारीरिक दक्षता परीक्षण के दौरान स्टेरॉयड, उत्तेजक या नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर टेस्ट के दौरान इस बात का पता चलता है तो कैंडिडेट का एप्लिकेशन निरस्त करने के साथ- साथ आवश्यक विधिक कार्रवाई की भी की जाएगी.



