रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! ‘रेल वन’ ऐप पर बुक कराएं अनारक्षित टिकट, मिलेगी 3 प्रतिशत की छूट
भारतीय रेलवे ने 'रेलवन' ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की डिजिटल बुकिंग पर 3% छूट की घोषणा की है. यह पहल डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत भीड़ कम करने और कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए है. यह विशेष छूट UPI और डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसे डिजिटल माध्यमों से भुगतान पर 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक मिलेगी. 'रेलवन' ऐप एक ऑल-इन-वन सुपर ऐप है जो टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन ट्रैकिंग जैसी कई सुविधाएं प्रदान करता है.
भारतीय रेलवे ने डिजिटल इंडिया की मुहिम के तहत अब एक और बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने ‘रेल वन’ (RailOne) ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट की बुकिंग पर किराए में 3 प्रतिशत की छूट का ऐलान का किया है. इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है. इस प्रेसनोट के मुताबिक रेलवन ऐप पर R-Wallet को छोड़कर बाकी सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों (जैसे UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि) से टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
हालांकि रेलवे ने यह विशेष योजना केवल 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक के लिए लागू किया है. हालांकि इसे भविष्य में विस्तार भी दिया जा सकता है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस योजना का मकसद बुकिंग काउंटर पर यात्रियों की भीड़ को कम करना है. कोशिश किया जा रहा है कि यात्री बुकिंग के लिए कतार में खड़े होने के बजाय अपने मोबाइल से ही टिकट बुक कर लें और पूरा लेनदेन कैशलेस हो जाए. रेल अधिकारियों के मुताबिक ‘रेल वन’ ऐप पर पहले से अनारक्षित टिकट की बुकिंग होती रही है.
R-Wallet पर मिल रहा था कैशबैक
इस ऐप पर R-Wallet से अब तक अनारक्षित टिकट बुकिंग पर पहले से ही 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा उपलब्ध थी. इस सुविधा को इस नई योजना के साथ भी चालू रखने का फैसला किया गया है. हालांकि इस योजना में पहली बार अन्य डिजिटल माध्यमों से पेमेंट करने वालों को डायरेक्ट डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. रेल वन ऐप भारतीय रेलवे का ऑल-इन-वन सुपर ऐप है.
ऐप पर मिलेंगी ये सुविधाएं
इस ऐप में आरक्षित-अनारक्षित टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, PNR स्टेटस, फूड ऑर्डरिंग और शिकायत दर्ज करने जैसी सभी सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध हैं. यह ऐप UTSonMobile और IRCTC Rail Connect जैसी पुरानी ऐप्स की जगह ले रहा है और यात्रियों को आसान, तेज तथा सुरक्षित अनुभव प्रदान करता है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने रेल यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस डिजिटल सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि कैशलेस, पारदर्शी और सुगम टिकटिंग सिस्टम को मजबूती मिलेगी.