‘ऑपरेशन सिंदूर’ का डर दिखाकर बुजुर्ग से ठग लिए 12 लाख, बहु को भी धमकाया

लखनऊ में 65 साल के बुजुर्ग नरेन्द्र कुमार मौर्या को टेरर फंडिंग के जांच का डर दिखाकर ठगों ने 12 लाख से ज्यादा रुपये की ठगी कर ली. फिलहाल बुजुर्ग के परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. अब पुलिस ने ठगों के बैंक खातों को फ्रीज करने और ट्रांजेक्शन चेन को ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू कर दी है

बुजुर्ग से 12 लाख रुपये की ठगी Image Credit:

लखनऊ में साइबर ठगों ने एक 65 साल के बुजुर्ग को टेरर फंडिंग का डर दिखाकर 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. अपने आपको जांच एजेंसी का अधिकारी बताने वाले ठगों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देकर बुजुर्ग से पांच दिनों में अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कराई.

पीड़ित परिवार को अब भी ठगों की तरफ से धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. लखनऊ के सालेह नगर, दिलकुशा बगला बाजार के रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग नरेन्द्र कुमार मौर्या के मुताबिक 30 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉलर ने दावा किया कि उनके बैंक खाते में पाकिस्तान से पैसे आए हैं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जांच चल रही है.

ठगों ने 12 लाख 5 हजार रुपये कराए ट्रांसफर

युद्ध और जांच एजेंसी का नाम सुनकर नरेंद्र घबरा गए. उन्होंने यह बात बहू कामिनी देवी को बताई. कॉलर ने कामिनी से व्हाट्सएप पर संपर्क किया और प्रेम कुमार गौतम के नाम से वीडियो कॉल की. वीडियो कॉल पर ठग ने सरकारी कार्रवाई और खाता फ्रीज करने की धमकी देकर उन्हें और डरा दिया. ठगों ने कामिनी से बैंक डिटेल और जमा पैसो के इंफॉर्मेशन लिया और 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच अलग-अलग खातों में कुल 12 लाख 5 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए.

पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

ठगों ने यह कहकर चुप रहने की धमकी दी कि अगर बात किसी को बताई तो गंभीर सरकारी कार्रवाई होगी. कुछ दिन बाद नरेन्द्र ने अपने बेटे को पूरी घटना बताई. बेटे ने बैंक और पोस्ट ऑफिस से संपर्क किया, तब जाकर ठगी का खुलासा हुआ. पीड़ित परिवार ने बताया कि ठग अब भी व्हाट्सएप और फोन पर धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं. इस मामले में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ठगों के बैंक खातों को फ्रीज करने और ट्रांजेक्शन चेन को ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.