13.46 करोड़ के आधुनिक उपकरणों से लैस होंगे यूपी के 20 अस्पताल; डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी मंजूरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 अस्पतालों के लिए 13.46 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इन पैसों से अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा. डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और फेको जैसी आधुनिक मशीनें खरीदी जाएंगी. इससे मरीजों की समय पर सटीक जांच हो सकेगी.
उत्तर प्रदेश के 20 अस्पतालों को सरकार ने सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को 13.46 करोड़ रुपये की बजट को मंजूरी दी है. इससे यूपी के 20 अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने बताया कि इससे डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और फेको जैसी आधुनिक मशीनें खरीदी जाएंगी.
डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इससे जांच की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए डिजिटल एक्स-रे, EGC, अल्ट्रासाउंड मशीनें खरीदी जाएंगी. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए फेको मशीन स्थापित की जाएगी. इससे मरीजों को कम समय अस्पताल में गुजारना होगा. साथ ही मरीजों की समय पर सटीक जांच हो सकेगी.
इन अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा
प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल को ₹5,448,301 का बजट मिला है. बरेली जिला महिला अस्पताल को ₹8,682,74, मुरादाबाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को ₹8,098,414 और लखनऊ बलरामपुर अस्पताल को ₹1,097,9887 मिले हैं. जबकि लखीमपुर ओयल ट्रॉमा सेंटर को ₹8,829,999 से अपग्रेड किया जाएगा.
उन्नाव बीघापुर 100 बेड के कंबाइंड अस्पताल के लिए ₹2,334,201 का बजट मंजूर किया गया है. फर्रुखाबाद डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला अस्पताल को .2,044,884 से अपग्रेड किया जाएगा. वहीं, महोबा जिला अस्पताल को ₹2,998,739, झांसी जिला अस्पताल को ₹1,424,2312, गाजियाबाद जिला संयुक्त अस्पताल को ₹2,683,961 और एमएमजी जिला अस्पताल को ₹1,883,961 दिए जाएंगे.
लोहिया नेत्र अस्पताल को 3,112,943 रुपये
गाजियाबाद जिला महिला अस्पताल को 8 लाख रुपये, लोनी, गाजियाबाद के 50 बिस्तरों वाले संयुक्त अस्पताल को 2,744,250 रुपये, दूधाहेड़ा, गाजियाबाद के 50 बिस्तरों वाले संयुक्त अस्पताल को 2,744,250 रुपये, खुर्जा, बुलंदशहर के एलएसपीजी अस्पताल को 20 लाख रुपये और मऊ जिला अस्पताल को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे.
औरैया के बिधूना में 50 बिस्तरों वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया नेत्र अस्पताल को 3,112,943 रुपये, लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. 2,646,066 में से लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) हॉस्पिटल को 3,264,280 रुपये और लोकबंधु राज नारायण जॉइंट हॉस्पिटल को 2,775,943 रुपये मिलेंगे.
आंखों की बीमारियों का सही इलाज मिलेगा
मिर्जापुर में नए बने 50 बेड के हॉस्पिटल में आंखों की बीमारियों का सही इलाज मिलेगा. हॉस्पिटल में ऑप्थल्मोलॉजी डिपार्टमेंट बनाया जाएगा. ऑप्थल्मोलॉजी डिपार्टमेंट के लिए अलग वार्ड बनाया जाएगा. बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन पूरा हो गया है. हॉस्पिटल के फर्निशिंग और मॉडर्न और अपग्रेडेड इक्विपमेंट के लिए ₹60,182,521 रुपये की मंजूरी मिली है.
