मुझे रूल नहीं, रोल अदा करना है… बोले पंकज चौधरी; CM योगी ने सेट किया 2027 का एजेंडा
पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें पदभार सौंपा. सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने बधाई दी. यूपी बीजेपी के नए कप्तान बनने के बाद पंकज चौधरी ने कहा कि 'मुझे रूल नहीं करना है, रोल अदा करना है.' वहीं सीएम योगी ने मंच से कार्यकर्ताओं में 2027 की लड़ाई के लिए जोश भरा.
उत्तर प्रदेश बीजेपी को रविवार को पंकज चौधरी के रुप में नया अध्यक्ष मिल गया है. केंद्रीय राज्य वित्तमंत्री पंकज चौधरी को निर्विरोध चुना गया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लखनऊ बीजेपी दफ्तार में आयोजित समारोह के दौरान उनके नाम का ऐलान किया. वहीं, निर्वाचित होने के बाद पंकज चौधरी ने कहा कि उन्हें रूल नहीं, रोल अदा करना है.
सीएम योगी ने मंच पर बैठे नेताओं का स्वागत किया और यूपी बीजेपी के नए कप्तान बनने पर पंकज चौधरी को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में 2027 की लड़ाई के लिए जोश भी भरा. उन्होंने कहा कि आपके सामने विरोधी के पास इतनी ताकत नहीं है. लेकिन याद रखना विरोधी के छल और छद्म का जवाब देने के लिए सामर्थ्य और तेज होना चाहिए.
NDA 2027 में तीन चौथाई सीट जीतेगा- CM योगी
सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको जगाने के लिए भी मंच का इस्तेमाल कर रहा हूं. आपके मेहनत, पुरुषार्थ में कमी और संदेह नहीं है. लेकिन हमारी कहीं-कहीं अति उदारता, सहिष्णुता और दूसरों पर विश्वास करने की प्रवृति कभी-कभी हमें धोखा दे देती है.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी और गठबंधन 2027 में तीन चौथाई सीट जीतेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के और हम सबके सामने नई चुनौतियां हैं. पहले भारत को लोग कमतर आंकते थे. लेकिन 11 वर्ष में पूरी दुनिया में भारत के प्रति नजरिया बदला है. आज भारत वैश्विक संतुलन का काम कर रहा है. आज हम जो कुछ भी हैं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में है. आज हमने प्रदेश को दंगा मुक्त ओर अपराध मुक्त कर दिया है.
संगठन, संपर्क, संवाद और समन्वय मूल मंत्र होंगे- चौधरी
नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी ने कहा कि बीजेपी में ही यह संभव है, जहां मुझ जैसे कार्यकर्ता को ये मिला है, यहां कोई वाद नहीं है , न परिवारवाद , न जातिवाद. सभी कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि आप मेरे लिए सर्वोपरि हैं, आपके लिए लड़ूंगा , अडूंगा और बात भी सुनूंगा. उन्होंने कहा कि कार्यालय, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और कोष ये चार चीज़ें संगठन के लिए जरूरी हैं.
उन्होंने कहा, ‘मुझे रूल नहीं करना है, रोल अदा करना है. संगठन, संपर्क, संवाद और समन्वय मेरे मूल मंत्र होंगे. सभी कार्यकर्ताओं के अनुभवों का काम लिया जाएगा. पहले गोरखपुर का नाम सुनकर लोग पीछे हो जाते थे. पर योगी जी के काम से अब लोग सम्मान से देखते हैं. मुख्यमंत्री जी ने इस प्रदेश का कायाकल्प किया है.’
