UP में 5 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल, बढ़ती ठंड के बीच CM योगी का फैसला

उत्तर प्रदेश में शीतलहर को लेकर स्कूल में छुट्टियां बढ़ा दी गई है. पूरे उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूल अब 5 जनवरी तक बंद रहेंगे. सीएम योगी ने बढ़ती ठंड को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. साथ ही रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.

नोएडा में स्कूल जाते छात्र (फाइल फोटो) Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्कूल में छुट्टियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूल अब 5 जनवरी तक बंद रहेंगे. सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले 2 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश थे.

मुख्यमंत्री योगी ने बढ़ती ठंड को लेकर ICSE, CBSE, UP बोर्ड के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने के दिए निर्देश हैं. यह निर्देश प्रदेश के सभी बोर्डों के 12वीं तक के स्कूलों पर लागू होता है. सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि बच्चों की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं किया जाए. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

‘रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित किए जाएं’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीत लहर को लेकर सभी अधिकारी क्षेत्र में हर प्रकार से तैनात रहने के निर्देश दिए. साथ ही सभी जनपदों में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित किए जाएं.

सीएम ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए हर जिले के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था हो. प्रदेश में कोई भी व्यक्ति कड़ाके की ठंड में खुले में सोने को मजबूर न हो. सभी रैन बसेरों में बिछौने, कंबल और साफ-सफाई समेत सभी आवश्यक सुविधाएं पुख्ता की जाएं. सरकार ने इसके लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई है.

पूर्वी-पश्चिमी यूपी में सुबह कोहरे के लिए येलो अलर्ट

यूपी में कड़ाके की ठंड जारी है, कई जिलों में कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की लखनऊ केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वी-पश्चिमी यूपी में सुबह के समय घने कोहरे रहेंगे. बीते तीन दिनों में तापमान में 2–4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, IMD के मुताबिक अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.