4 लाख की सर्जरी 1 लाख में! KGMU में अब ऋषभ पंत जैसी स्पोर्ट्स इंजरी का होगा इलाज, बना बोन-टिश्यू बैंक
KGMU लखनऊ में 900 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर शुरू किया गया है, इसमें यूपी का पहला बोन एंड टिश्यू बैंक भी जल्द शुरू होगा. ये सेंटर गंभीर हड्डी व ऊतक रोगों के लिए अत्याधुनिक और सस्ता इलाज उपलब्ध कराएगा.

राजधानी लखनऊ में हेल्थ इंफ्रास्टक्चर के क्षेत्र में एक बेहद अहम कदम उठाया गया हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 7 मंजिला ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बनाया गया है. इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को किया. इस सेंटर में जल्द ही उत्तर प्रदेश का पहला बोन और टिश्यू बैंक शुरू होने जा रहा है, जो हड्डियों और ऊतकों की जटिल बीमारियों के इलाज के लिए बेहद अहम होने वाला है.
मिलेंगी ये सेवाएं
ये सेंटर खासकर स्पोर्ट्स इंजरी, सड़क एक्सीडेंट्स और गंभीर ऑर्थोपेडिक मामलों के लिए एक वरदान साबित होगा. सेंटर में क्रिकेटर ऋषभ पंत की जैसी चोटों का इलाज मात्र 1 लाख रुपये में संभव हो सकेगा, जबकि निजी अस्पतालों में इसके लिए कम से कम 4 लाख रुपये तक का खर्च करने पड़ते हैं. KGMU ने नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन यानी NOTTO से बोन और टिश्यू बैंक की मंजूरी के लिए आवेदन किया है, ये परमिशन एक महीने के भीतर ही मिल सकती है.
24 घंटे सेवाएं
सेंटर के अधीक्षक प्रो. कुमार शांतनु के अनुसार इस अत्याधुनिक सेंटर में एक ही छत के नीचे सीटी स्कैन, एमआरआई, पैथोलॉजी, 24 घंटे हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HRF), दवाइयां और सभी चिकित्सा उपकरण उपलब्ध होंगे. इससे न केवल त्वरित बल्कि व्यापक इलाज संभव हो सकेगा.
सीएम योगी ने किया उद्घाटन
उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये सेंटर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देगा और आम मरीजों को सस्ता व गुणवत्तापूर्ण इलाज सुलभ कराएगा. उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इसे तकनीकी उन्नति और जनकल्याण के क्षेत्र में उठाया जाने वाला बड़ा कदम बताया.
ये सेंटर न केवल लखनऊ बल्कि पूरे उत्तर भारत के ऑर्थोपेडिक मरीजों के लिए एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र के रूप में उभरेगा, जिससे हजारों लोगों को सुविधाएं मिलेंगी.



