पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर प्रेमियों संग फरार हुईं देवरानी- जेठानी… 2 सगे भाइयों ने सुनाई आपबीती
लखनऊ से प्रेम- प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया हैं, जहां 2 सगे भाईयों की पत्नियों ने इंस्टाग्राम के जरिए फेंडशिप की. और फिर देवरानी- जेठानी अचानक अपने- अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं.
लखनऊ में प्रेम- प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दो सगे भाईयों की पत्नियां एक ही दिन अपने-अपने प्रेमियों के साथ रफूचक्कर हो गईं और उनके पतियों को इसकी भनक भी नहीं लग पाई. जब उन्हें पता चला तब तक उनकी बीबियां उनके हाथ से निकल चुकी थीं. जानकारी के मुताबिक 2 युवक यहीं अपनी पत्नियों के साथ किराए के मकान में रहते थे.
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं ने इंस्टाग्राम के जरिए अज्ञात युवकों से दोस्ती की और फिर 21 अगस्त को दोनों अपने-अपने प्रेमियों के साथ घर से फरार हो गईं. परिवारवालों ने इसे लेकर लखनऊ के मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
भाइयों ने सुनाई आपबीती
पूरा मामला मड़ियाव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज का है, जहां गोंडा के 2 सगे भाई किराए के मकान में रहते हैं. वे ई-रिक्शा चलाकर गुजर- बसर कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक बड़े भाई की शादी 9 साल पहले हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. उनकी पत्नियां इंस्टाग्राम के जरिए अनजान युवकों से बात करती थीं. धीरे-धीरे दोस्ती गहरी होती चली गई और फिर गाहे- बगाहे उनकी मुलाकाते भी होने लगीं.
दवा लेने के बहाने घर से निकलीं
21 अगस्त को देवरानी- जेठानी दवा लेने के बहाने घर से निकलीं और बिना बताए गोरखपुर चली गईं. इसके बाद वो अपने- अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं. पीड़ितों का कहना है कि वे रातभर कहां रहीं इसकी भी जानकारी नहीं दी. भाइयों का आरोप है कि उनके ससुराल वालो उनपर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.
पुलिस ने ये बताया
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों महिलाएं गोरखपुर गई हैं. हालांकि पीड़ितों के आरोपों को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो बातें सामने आएंगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अब देखना ये होगा कि जांच में क्या बातें सामने आती हैं. फिलहाल ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.