KGMU के ट्रामा सेंटर में नर्सिंग स्टॉफ और डॉक्टरों के बीच मारपीट; FIR दर्ज

लखनऊ के KGMU में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टॉफ के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इसके बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमें दर्ज किए गए हैं. इसके बाद चीफ प्रॉक्टर RS कुशवाहा की अध्यक्षता वाली एक टीम मामले की जांच करेगी. फिलहाल ट्रामा सेंटर की सेवाएं पूरी तरीके से शुरू कर दी गई हैं.

सांकेतिक फोटो Image Credit:

लखनऊ के KGMU में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ से मारपीट के बाद 9 डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. इसके साथ ही 4 रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित भी किया गया है. मारपीट के बाद दोनों पक्षों की तरफ से चौक कोतवाली में तहरीर दी गई थी. इस मामले में नर्सिंग स्टाफ अधिकारी शुभम राव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक मारपीट की ये घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. आरोप है कि रेजीडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ शुभम राव से मारपीट की. इसके बाद ट्रामा सेंटर में जमकर बवाल हुआ. इसका असर मरीजों पर भी पड़ा और करीब 2 घंटों तक इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ा.

4 डॉक्टर सस्पेंड, 9 पर FIR

मामला सामने आने के बाद जांच के आधार पर 4 डॉक्टरों को तत्काल निलंबित कर दिया गया और मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल जांच पूरी होने तक ये डॉक्टर सस्पेंड रहेंगे. इस मामले में कुल 9 डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.

डॉक्टरों के खिलाफ FIR के बाद जूनियर डॉक्टरों ने नाराजगी जताई और धरने पर बैठ गए. इसके बाद डॉक्टरों की तहरीर के आधार पर नर्सिंग अफसर के खिलाफ भी FIR दर्ज हुई. वहीं इस मामले में नर्सिंग स्टाफ भी अपना विरोध जताते हुए आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

नर्सिंग स्टाफ ने लगाए ये आरोप

पीड़ित नर्सिंग अफसर शुभम राव की मानें तो जब शनिवार रात वे ड्यूटी पर थे, तभी आरोपी डॉक्टरों, शराब के नशे में उनसे झगड़ा करने लगे इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई.

पीड़ित नर्सिंग स्टॉफ ने आरोप लगाए हैं कि कई डॉक्टर शनिवार को नशे की हालत में ड्यूटी करते हैं और आए दिन नर्सिंग स्टाफ के साथ गाली- गलौज करते हैं. फिलहाल चीफ प्राक्टर की अध्यक्षता वाली कमेटी मामले की जांच करेगी. जांच में जो बातें सामने आती हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.