कनपटी पर पिस्टल तानकर की जमकर पिटाई… टोयोटा के सुपरवाइजर का दबंगों ने किया ये हाल

राजधानी लखनऊ में टोयोटा कंपनी के सुपरवाइजर की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि दो दबंग भाइयों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तानी और फिर जमकर पिटाई की. इस दौरान बीच-बचाव करने जो भी वहां आया उसकी भी पिटाई की गई.

दबंगों ने किया ये हाल Image Credit:

लखनऊ में दो दबंग भाइयों ने टोयोटा एजेंसी के सुपरवाइजर की जमकर पिटाई की. आरोपियों ने उसे न केवल को लात-घूंसों और पिस्टल के बट से बुरी तरह पीटा बल्कि कनपटी पर पिस्टल तानकर एक हफ्तें में जान से मारने की धमकी भी दी. इस दौरान बीच-बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई. पीड़ित ने इस मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है.

कनपटी पर तानी पिस्टल

जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के एक टोयोटा डीलरशिप के वर्कशॉप की है. जहां सुल्तानपुर के रहने वाले दो भाइयों ने सुपरवाइजर पर हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों की मानें तो दोनों आरोपी वर्कशॉप पहुंचे और सुपरवाइजर से विवाद शुरू कर दिया.इसी बीच आरोपियों ने सुपरवाइजर की लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी.

आरोप है कि इसके बाद एक आरोपी ने पिस्टल निकालकर सुपरवाइजर की कनपटी पर तान दी. आरोपी ने उसे एक हफ्ते के भीतर गोली मारने की भी धमकी दी. सुपरवाइजर को पिटता देख जब कर्मचारियों ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो दबंगों ने उनकी भी पिटाई कर दी.

पुलिस ने लिया एक्शन

घटना से वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित सुपरवाइजर ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज दी है. लखनऊ पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर है. पुलिस ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि लखनऊ जैसे शहर में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि किसी कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देने और पिटाई करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो अन्य जगहों की आप बखूबी कल्पना कर सकते हैं. हांलाकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया है लेकिन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और क्या कर रही है. ये कानून व्यवस्था के लिहाज से बेहद अहम सवाल है.