अब चालान भरिए या फिर गाड़ी से हाथ धोइए, लखनऊ में एक साथ 9000 गाड़ियों का RC सस्पेंड
परिवहन विभाग ने कुल 13,800 गाड़ियों की लिस्ट बनाई है, जिनपर 10 या फिर उससे ज्यादा चालान है. पहले फेज में लखनऊ की 9000 गाड़ियों की RC सस्पेंड कर दी गई है. अगले फेज में बाकी की गाड़ियों पर कार्रवाई होगी.
ऐसे लोग जो गाड़ियों के चालान नहीं भरते हैं. बार-बार रिमांडर के बाद भी इग्नोर करते हैं, उनके लिए बुरी खबर है. परिवहन विभाग अब उन वाहनों का रजिस्ट्रेशन संस्पेंड कर रहा है, जिनका चालान नहीं भरा गया है. फिलहाल, परिवहन विभाग ने एक झटके में 9000 वाहनों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया है.
इसमें 239 चालान वाली स्कूटी भी शामिल
जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन को सस्पेंड किया गया है उसमें वो मशहूर स्कूटी भी शामिल है जिस पर 239 चालान काटे गए थे. इस स्कूटी पर चालान का कुल बकाया डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा था. अब न उस स्कूटी का इंश्योरेंस चलेगा, न सर्विस बुक में एंट्री होगी, न बेची जा सकेगी. सड़क पर निकली तो परिवहन विभाग की तरफ से सीधे सीज कर दी जाएगी.
बनाई गई 13,800 गाड़ियों की लिस्ट
परिवहन विभाग ने कुल 13,800 गाड़ियों की लिस्ट बनाई है, जिनपर 10 या फिर उससे ज्यादा चालान है. इनमें सबसे ज्यादा 200-200 चालान दो स्कूटियों पर है. इसके अलावा 435 गाड़ियां ऐसी हैं जिनपर 50 से ज्यादा चालान है. पहले फेज में लखनऊ की 9000 गाड़ियों की RC सस्पेंड कर दी गई है. बाकी के जिलों के वाहनों की लिस्ट वहां के RTO को भेज दी गई है. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि पूरे यूपी में अब हड़कंप मचने वाला है.
अब सीज होंगी गाड़ियां, घर पहुंचेंगी क्रेन!
एडीसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि RC सस्पेंड सिर्फ शुरुआत है. अब ये गाड़ियां सड़क पर दिखीं तो परिवहन विभाग घर पहुंचेगा और क्रेन से उठाकर उसे सीज कर देगा. टीमें बना दी गई हैं. वहीं, ARTO प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इससे बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है. जुर्माना भर दो, RC अपने आप बहाल हो जाएगा. जितना टालोगे, उतना ही नुकसान होगा.
इन लोगों के वाहन हो सकते हैं सीज
अगर आप बिना हेलमेट 10 बार पकड़े गए हैं. बिना सीट बेल्ट बार-बार चालान कटा हुआ है. लगातार ओवर स्पीड, रेड लाइट जंप, गलत साइड ड्राइविंग करने वालों के लिस्ट में शामिल हैं. नो पार्किंग में अक्सर गाड़ी खड़ी करते हैं तो आपकी RC सस्पेंड हो सकती है.
यहां जाकर तुरंत भर दें चालान
RC सस्पेंशन जैसी किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए आप सबसे पहले Parivahan ऐप खोलें. यहां अपनी गाड़ी या फिर चेसिस नंबर के माध्यम से चालान चेक करें. अगर 10 से ऊपर चालान दिखे तो तुरंत भर दो वरना वाहनों के रजिस्ट्रेशन सस्पेंशन में अगला नंबर आपका हो सकता है. लखनऊ की सड़कें अब सचमुच “चालान मुक्त” होने की राह” पर हैं. आप जेब से पैसा निकालो और चालान भरो, या गाड़ी से हाथ धो लो.