SIR IN UP: यूपी में ‘S.I.R’ का संदेश… विपक्ष फिर मचाएगा ‘क्लेश’?
उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया. 28 अक्टूबर से शुरू SIR में BLO घर-घर जाकर वोटर लिस्ट शुद्ध करेंगे. इस दौरान फर्जी नाम हटेंगे और नए जुड़ेंगे. इस प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए विपक्ष ने वोट चोरी की साजिश करार दिया. समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर जाति-धर्म डेटा मांगकर ‘मुस्लिम-दलित वोट कटवाने’ का आरोप लगाया. विपक्ष के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि विपक्ष समाज विशेष को गुमराह कर रहा है.




