न MP- MLA, न कोई संवैधानिक पद… जलशक्ति मंत्री के बेटे को VIP प्रोटोकॉल, उठे सवाल
यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का VIP प्रोटोकॉल वाला लेटर वायरल हो रहा है. इसे लेकर सवाल इसलिए उठ रहे हैं, जब वो न तो MP- MLA और न ही किसी संवैधानिक पद पर आसीन है. तो ऐसे में उन्हें ये प्रोटोकॉल क्यों दिया जा रहा है.
जालौन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को VIP प्रोटोकॉल देने की बात कही गई है. ये तब हो रहा है जब अभिषेक सिंह न तो कोई सांसद या जनप्रतिनिधि हैं और न ही किसी संवैधानिक पद पर हैं. इसके बावजूद सचिव आनंद सिंह ने बाकायदा डीएम और एसपी को एक लेटर भेजकर उससे उनके VIP प्रोटोकॉल को लेकर बात की गई है.
निजी सचिव ने जारी किया लेटर
दरअसल, जल शक्ति मंत्री के निजी सचिव आनंद सिंह द्वारा जालौन के DM और SP को बाकायदा एक पत्र भेजा गया. इस पत्र में मंत्री के बेटे अभिषेक सिंह को जिले में विशेष प्रोटोकॉल देने का निर्देश दिया गया. इतना ही नहीं, यह प्रोटोकॉल पत्र स्थानीय अधीनस्थियों को मार्क किया गया है, जैसे ही यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
सरकारी खर्च पर प्रोटोकॉल क्यों
उसके बाद इसे लेकर चर्चा तेज हो गई. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक मंत्री के बेटे को सरकारी खर्च पर विशेष सुविधाएं क्यों दी जा रही है. ये पूरा मामला 15 अगस्त का है. स्वतंत्रता दिवस पर यहीं के उरई में आयोजित तिरंगा यात्रा में अभिषेक सिंह शामिल होने आए थे. आयोजन के मद्देनजर जल शक्ति मंत्री के निजी सचिव ने प्रशासन को निर्देशित करते हुए प्रोटोकॉल का पत्र भेजा. इसमें स्पष्ट किया गया था कि जिले में मंत्री की तरह अभिषेक सिंह को भी सुरक्षा, स्वागत और अन्य सुविधाएं दी जाएं.
खड़े हो रहे सवाल
इस प्रोटोकॉल का लेटर जैसे ही वायरल हुआ, विपक्षी दलों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया. सचिव के इस निर्देश के लिए उनपर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि सरकार में बैठे लोग इसी तरह से सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब मंत्री की बेटा किसी सरकारी पद पर नहीं है तो उसे विशेष सुविधाएं क्यों दी जानी चाहिए. वही प्रोटोकॉल के नियमों के तहत किसी को Z, Z+, Y, Y+, VIP सुविधा तभी दी जा सकती है, जब वो किसी संवैधानिक पद पर बैठा हो.