रंगदारी दो वरना जान से मार देंगे… यूपी में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, सरेआम मचा रहे उत्पात
लखनऊ के दुबग्गा में भू माफियाओं के जमीन पर अवैध कब्ज करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि भू माफियाओं का आतंक जारी है, इससे बच्चे भी खौफ में रहते हैं.
उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगातार हो रहे एक्शन के बाद भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद है. बेखौफ दबंग भू माफिया सरेआम अपने गुर्गों के साथ आतंक मचा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां ये लोग अपनी दबंगई से अवैध तरीके से खाली पड़ी जमीनों पर कब्जा करते हैं. अगर कोई कुछ बोलता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है.
यहां के स्थानीय लोग भू माफियाओं के इस उत्पात से परेशान है. एक पीड़िता मो० यासीन ने दबंग भू माफिया उमेश रावत पर अपने गुर्गों संग जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने आरोप है. उनका कहना है कि इसके खिलाफ कोई कुछ बोलता है तो उसके साथ मार-पीट और पैसे की मांग की जाती है. उमेश कहता है कि अगर जमीन पर काम लगता तो पहले रंगदारी दो वरना जान से मार देगे.
कागजात के बाद भी की गई मारपीट
पीड़ित महिला ने आगे बताया कि भू माफिया द्वारा प्लांट पर कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन दबंगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह लगातार जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और पैसे की मांग करते हैं. आलम ये है कि यहां रोज झगड़े होते हैं जिससे बच्चे भी खौफ में रहते हैं. उनका आरोप है कि महोने के बावजूद उनके साथ मारपीट की गई.
पूरे इलाके में दहशत का माहौल
भू-माफियाओं के वजह से इस पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंग उमेश रावत के आतंक से पूरे क्षेत्र के लोग परेशान है. आरोप है कि दुबग्गा के अवध एनक्लेव कॉलोनी स्थित पार्क पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. वहीं, शिकायत के आधार पुलिस ने फिलहाल आरोपी उमेश रावत को गिरफ्तार कर लिया है. उमेश पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.