सहारनपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: ‘डॉन’ अनीस गिरफ्तार, 5 लाख की स्मैक जब्त

पुलिस के अनुसार अनीस उर्फ डॉन थाना नागल का टॉप-10 अपराधी है . उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, दहेज उत्पीड़न समेत 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

सहारनपुर का डॉन अनीश गिरफ्तार

सहारनपुर पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. थाना गंगोह पुलिस ने लंबे समय से वांछित और इलाके में ‘डॉन’ के नाम से चर्चित शातिर नशा तस्कर अनीस उर्फ डॉन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

यह कार्रवाई सहारनपुर डिवीजन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत की गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना गंगोह पुलिस गश्त कर रही थी, तभी नया कुण्डा रोड पर आम के बाग के पास कच्चे रास्ते से स्मैक तस्कर को दबोच लिया गया.

एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनीस उर्फ डॉन पुत्र असगर, निवासी उमाही कोटा थाना नागल (मूल निवासी ग्राम नया कुण्डा, थाना गंगोह) के रूप में हुई है. उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

टॉप 10 अपराधियों में शामिल है अभियुक्त

पुलिस के अनुसार अनीस उर्फ डॉन थाना नागल का टॉप-10 अपराधी है . उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, दहेज उत्पीड़न समेत 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह लंबे समय से नशे की तस्करी के नेटवर्क का अहम हिस्सा माना जा रहा था.

अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने की तैयारी

फिलहाल पुलिस अभियुक्त के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाल रही है, ताकि नशे के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस की तरफ से न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है.