ज्यादा समय तक भक्तों के बीच रहेंगे ठाकुर बांके बिहारी, बढ़ाया गया मंदिर खुलने का समय; जानें दर्शन का नया समय

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है. अब मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम 4:15 बजे से रात 9:30 बजे तक खुला रहेगा. यह निर्णय हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया और जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है. इससे भक्तों को ठाकुर जी के दर्शन के लिए अधिक समय मिलेगा. नई समय सारिणी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

बांके बिहारी मंदिर

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के खुलने और बंद होने के समय में कुछ परिवर्तन किया गया है. अब भक्तों को ठाकुर जी ज्यादा समय तक दर्शन देंगे. यह जानकारी हाई पॉवर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने दी. उन्होंने कमेटी की चौथी बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत मथुरा के जिलाधिकारी ने लिखित आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के मुताबिक ठाकुर जी अब सुबह 7 बजे से ही भक्तों को दर्शन देने लगेंगे और यह क्रम दोपहर साढ़े बारह बजे तक चलेगा. फिर भगवान विश्राम करेंगे और फिर शाम को 4:15 से रात्रि 9:30 बजे तक भक्तों के बीच रहेंगे.

जिलाधिकारी के आदेश के तहत नई समय सारिणी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है और आज सुबह सात बजे ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के कपाट खुल गए. इस दौरान आरती पूजन के बाद भगवान भक्तों दर्शन दे रहे हैं. हाई पॉवर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी के मुताबिक मंदिर की टाइमिंग बढ़ाने के संबंध में कमेटी की चौथी बैठक में चर्चा हुई और फैसला लिया गया था. इसमें तय किया गया भगवान के दर्शन सुबह सात बजे शुरू होंगे और रात में ठाकुर जी साढ़े नौ बजे तक दर्शन देंगे.

तत्काल प्रभाव से आदेश लागू

हालांकि कमटी के इस फैसले की कॉपी मंदिर प्रबंधक कमेटी को नहीं मिली थी, इसलिए इतने दिनों तक पुराने समय सारिणी के मुताबिक ही मंदिर के कपाट खुलते रहे. अब जिलाधिकारी मथुरा ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिया है. वहीं मंदिर प्रबंधक कमेटी ने भी इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए आज से नई समय सारिणी के मुताबिक भगवान के दर्शन पूजन की व्यवस्था शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही राजभोग सेवायत और शयन भोग सेवायत को इस संबंध में सूचित कर दिया जाएगा. फिर इसी समय सारिणी के मुताबिक भगवान के भोग की व्यवस्था भी हो जाएगी.

45 मिनट पहले खुला मंदिर

जानकारी के मुताबिक अब तक बांके बिहारी मंदिर सुबह 7:45 बजे खुलता रहा है और इसके बाद से ठाकुर जी दोपहर 12:00 बजे तक भक्तों को दर्शन देते रहे हैं. वहीं शाम को दोबारा मंदिर 5:30 बजे खुलता था और भगवान 9:30 बजे तक दर्शन देते थे. यह व्यवस्था गर्मी के मौसम को देखते हुए 16 मार्च को लागू हुई थी. इस दौरान शृंगार आरती सुबह 7:55 बजे होती रही है, वहीं राजभोग आरती दोपहर 11:55 बजे और शयन आरती की व्यवस्था रात में 9:25 बजे होती थी. अब ठाकुर जी की आरती की व्यवस्था नई समय सारिणी के मुताबिक होगी.