मेंहदी लगा बारात का इंतजार कर रही थी दुल्हन, तभी आया दूल्हे का फोन; रखी ऐसी डिमांड की टूट गई शादी
बदायूं के मीरा सराय में दहेज की मांग की वजह से एक शादी आखिरी वक़्त पर टूट गई. दुल्हन के घर वाले बारात के स्वागत की तैयारी में जुटे थे. इतने में दूल्हे के पिता ने फोन कर 6 लाख रुपये नगद और एक बुलेट बाइक की मांग रख दी. दुल्हन के पिता, गुड्डू, मज़दूर हैं और इतनी बड़ी रकम नहीं जुटा सकते. फिलहाल सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवती की शादी तय हुई थी. शनिवार को बारात आनी थी. इसके लिए परिवार वालों सारी तैयारियां कर लीं. दुल्हन भी ब्यूटी पार्लर में तैयार होकर घर पहुंच गई. उम्मीद थी कि बारात बस आने ही वाली है, लेकिन तभी दूल्हे के पिता का फोन आ गया. उसने डिमांड रख दी कि 6 लाख रुपये नगद और एक बुलेट बाइक मिलने के बाद ही बारात चढ़ेगी. दुल्हन के पिता ने दूल्हे के पिता को मनाने की खूब कोशिश की, लेकिन उसने बारात लेकर आने से साफ मना कर दिया. इससे शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं.
मामला बदायूं में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मीरा सराय का है. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले गुड्डू मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. उनके परिवार में पत्नी के अलावा 5 बेटे और 3 बेटियां हैं. दो महीने पहले उन्होंने सबसे छोटी बेटी भूरी की शादी उझानी कस्बा में रहने वाले अंसार के बेटे इलियास से तय की थी. शनिवार को बारात आनी थी. इसके लिए उन्होंने मैरिज हॉल बुक किया था. इस मैरिज हॉल में बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थी. निकाह की रस्म अदा के लिए मौलवी भी आ चुके थे. हलवाई दावत के इंतजाम में जुटे थे.
ऐन वक्त पर आया दूल्हे के पिता का फोन
दूसरी ओर दुल्हन भी ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर मैरिज हॉल पहुंच गई. इसके बाद परिवार के लोग बारात का इंतजार करने लगे. वक्त निकलता जा रहा था. दुल्हन के पिता ने सोचा कि वह फोन कर दूल्हे की लोकेशन पूछे, लेकिन इतने में खुद दूल्हे के पिता ने ही उन्हें फोन कर दिया. इसके बाद जो बात हुई, वह सुनकर दुलहन के पिता के चेहरे से हवाइयां उड़ने लगी. दरसअल ऐन वक्त पर दूल्हे के पिता ने दहेज के रूप में छह लाख रुपये नगद और एक बुलेट बाइक की डिमांड रख दी थी. दुल्हन के पिता ने उन्हें समझाने और मनाने की खूब कोशिश की, लेकिन दूल्हे के पिता ने फोन ही काट दिया.
सदमे में दुल्हन के पिता
इस घटना के बाद से ही दुल्हन के पिता गुड्डू सदमे में हैं. उन्होंने बताया कि डिमांड के मुताबिक उन्होंने 2 लाख रुपए पहले ही दूल्हे के घर पहुंचा दिए थे. इसके बाद दावत पर शादी तय हुई थी. आज दावत के बाद विदाई होनी थी, लेकिन आखिरी समय पर शादी तोड़ दी गई. गुड्डू के मुताबिक अगर उन्हें शादी नहीं करनी थी तो पहले ही बता देते. इससे उन्हें दुख नहीं होता. अब ऐन वक्त पर वह इतनी बड़ी डिमांड कैसे पूरी कर सकते हैं. कहा कि हम रोज कमाने-खाने वाले लोग हैं. फिलहाल शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.