जाते-जाते क्यों सता रहा सितंबर? UP में गर्मी और उमस से बुरा हाल, कानपुर में पारा @35 के पार; सबसे ठंडा बाराबंकी
उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद भी सितंबर में अप्रत्याशित गर्मी पड़ रही है. कानपुर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है. वहीं रावण दहन के साथ ठंड शुरू होने की उम्मीद है. बदलते मौसम में स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश से भले ही मानसून की विदाई हो गई. सितंबर का महीना भी जाने को है, लेकिन अभी तक सर्दी ने दस्तक नहीं दी. ऐसे आलम में गर्मी एक बार फिर से वापसी करती नजर आ रही है. शनिवार को प्रदेश भर में गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल था. आज फिर वही स्थिति बनती नजर आ रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज पारा 36 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना जताई है. साथ ही दावा किया है कि अगले पांच दिनों तक प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं हैं.
आईएमडी लखनऊ की ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज यानी रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आसमान बिलकुल साफ रहेगा. इस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ेंगी. इसकी वजह से दिन गर्म होंगे. इसी प्रकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. इसकी वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में गर्मी और उमस की वजह से परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति 25 सितंबर ऐसी ही बनी रह सकती है.
कानपुर में पारा 35 डिग्री के पार
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश बंद होने और सर्दी की दस्तक ना देने की वजह से प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ने लगा है. शनिवार को ही उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. वहीं उरई में 34.6, मेरठ में 34.4, बनारस में 34.2 और झांसी में 34.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सबसे कम 22.6 डिग्री सेल्सियस तापमान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दर्ज किया गया. वहीं इटावा में 23.6, नजीबाबाद में 24 और बुलंदशहर में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
रावण दहन के साथ आएगी सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक नवरात्रि के समापन के साथ उत्तर प्रदेश में सर्दियों की शुरूआत हो सकती है. अनुमान है कि रावण दहन यानी दशहरा के दिन उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड पड़ेगी. इसके साथ सुबह-शाम की ठंडक शुरू होगी और फिर धीरे-धीरे तापमान गिरता चला जाएगा. वहीं दिवाली से पहले लोग पंखे बंद कर कंबल ओढ़ने शुरू कर देगे. मौसम विभाग के मुताबिक बदलते मौसम में क्रॉनिक डिजीज के मामले बढ़ सकते हैं. डॉक्टरों ने भी इस बदलते मौसम की वजह से पुराने मरीजों एवं सांस के रोगियों को सावधान रहने की सलाह दी है.