ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बंद होंगे VIP दर्शन? जानें श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की क्या है नई टाइमिंग

अगर आप भी मथुरा में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए जाने की योजना बना रहे हैं और वीआईपी एंट्री लेना चाहते हैं तो अब यहां के नियमों में बदलाव किया गया है. मंदिर से दर्शन के समय को भी बदला गया है. जानते हैं क्या है नया समय.

ठाकुर बांकेबिहारी Image Credit: ट्विटर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ और अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वहां के प्रबंधकों ने वीआईपी दर्शन पर आपत्ति जताई है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी की तरफ से इस बदलाव का फैसला लिया गया है. सुरक्षा की दिशा में ये एक बड़ा बदलाव होगा, जिससे आम श्रद्धालुओं को इसमें काफी राहत मिलेगी. वीआईपी दर्शन में इस्तेमाल किए जाने वाले कटघरे का इस्तेमाल भी अब से मंदिर में नहीं होगा, इसे हटा दिया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर में दर्शन के समय को भी बढ़ा दिया गया है. ज्यादा समय मिलने से लोग आसानी से दर्शन कर सकेंगे.

क्या है नया समय?

गर्मी के दिनों में बांके-बिहारी मंदिर का नया समय दर्शन के लिए 7 :15 से 12:30 तक तय किया गया है. फिर शाम को 4:15 से शाम को 9:30 तक दर्शन कर सकेंगे. सर्दियों में दर्शन में एक घंटे की देरी होगी. यानी दर्शक 8:15 से 1:30 फिर शाम में 4 से 9 बजे तक दर्शन कर सकेंगे. जो लोग इस समय में दर्शन नहीं कर पाएंगे उनके लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा होगी. वो इसके जरिए ही ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर सकेंगे.

वीआईपी दर्शन में शैलेंद्र गोस्वामी और श्रीवर्धन गोस्वामी की तरफ से आपत्ति जताई गई. उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु यहां आकर सेवा कराते हैं और आराम से दर्शन करना चाहते हैं अब वो सिर्फ प्रवेश द्वार तक ही आ सकते हैं. यानी अब उनके पास वीआईपी पास का सहारा लेकर आराम से दर्शन करने की सुविधा आगे से मौजूद नहीं होगी.

सिक्योरिटी में भी किया जाएगा बदलाव

यहां की सिक्योरिटी में बदलाव करने का भी फैसला लिया गया है. अभी फिलहाल प्राइवेट कर्मचारियों को सिक्योरिटी के लिए तैनात किया जाता है. लेकिन, इसको बदलते हुए अब सिक्योरिटी में रिटायर्ड सैनिकों या फिर अच्छी प्राइवेट कंपनियों को इसमें शामिल किया जाएगा.

इसके साथ ही मंदिर के आंतरिक स्ट्रक्चर को भी ऑडिट कराने का फैसला लिया गया है. इसमें ऑडिट आईआईटी रुड़की की तरफ से किया जाएगा.