‘पहले डॉक्टर ने बोला बेटा हुआ है, मगर मुझे दी बेटी’, सहारनपुर अस्पताल में जमकर हंगामा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक अस्पताल में इलाज या असुविधा को लेकर नहीं बल्कि बच्चा बदलने को लेकर हंगामा हो गया. एक शख्स ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की तरफ से उसे सूचित किया गया था कि उसे बेटा हुआ है, मगर जब वो अंदर पहुंचा तो वहां पर बेटी थी.

अस्पताल में हंगामा (वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 11 सितंबर की देर शाम को एक प्राइवेट अस्पताल में जमकर बावल देखने को मिला. यहां भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया. भीम आर्मी के लोगों का आरोप था कि महिला की डिलीवरी के बाद अस्पताल स्टाफ ने पहले कहा कि लड़का हुआ है. इसके बाद लड़की होने की जानकारी दी. नवजात के पिता ने जब डॉ. के केबिन में जाकर डॉ. से पूछताछ की तो उसने उसके साथ मारपीट की और बाहर निकाल दिया.

सूचना मिलने के बाद भीम आर्मी के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे. अस्पताल में हंगाम की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. हंगामा बढ़ता देख आसपास के थानों से भी फोर्स को बुलाया गया. भीम आर्मी के पदाधिकारी की पुलिस के साथ भी नोंकझोंक हुई. भीम आर्मी के लोग अस्पताल के डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जब पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लिया उसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

घरवालों को बताया बेटा हुआ है

पूरी घटना सहारनपुर के जनकपुरी के थाना इलाके में स्थित किरण हेल्थ केयर सेंटर की है. यहां अनुज नाम के एक युवक की पत्नी की डिलीवरी किरण हेल्थ केयर सेंटर में ऑपरेशन के जरिए हुई. डिलीवरी के बाद अस्पताल के ही एक डॉक्टर ने अनुज को बताया कि उसको पुत्र प्राप्त हुआ है. ये खबर मिलते ही अनुज ने अपने सभी तमाम रिश्तेदार घरवालों को इसकी सूचना दी.

कुछ देर बाद ही जब अनुज की सास ने अनुज को बताया कि बेटा हींन बेटी हुई है तो वह तुरंत अस्पताल के डॉक्टर हिमांशु शर्मा के पास पहुंचा. उनसे पूछा कि यह कैसे हुआ. पहले तो मुझे बताया गया था कि बेटा हुआ है और अब जब देखा गया तो बेटी हुई है. अनुज का आरोप है कि यही बात सुनकर डॉक्टर भड़क गए और उन्होंने उनके साथ मारपीट की. अनुज का कहना है कि अस्पताल में पहले से ही लाठी डंडे और हॉकी रखे हुए थे. इन्हीं सबसे उनको पीटा गया. और अस्पताल से बाहर निकाल दिया.

भीम आर्मी के लोग पहुंचे अस्पताल

इस बात की जानकारी अनुज ने अपने कुछ साथियों को दी. भीम आर्मी के कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा अनुज की मारपीट का विरोध करने लगे. अस्पताल के डॉक्टरों ने मारपीट की घटना से इनकार किया है लेकिन, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोगों के द्वारा अनुज की पिटाई की जा रही है.

कुछ ही समय में अस्पताल के बाहर भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए, जिन्होंने भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गौतम भी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा भीम आर्मी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया भी मौके पर आए. यहां पर अस्पताल प्रशासन और भीम आर्मी के लोगों के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

अस्पताल के बाहर हो रहे हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर है. यहां पर भी पुलिस और भीम आर्मी के लोगों के बीच टकराव की स्थिति बन गई. तनाव बढ़ता देख आसपास के थानों से और फोर्स मंगाई इसके अलावा एसपी मनोज यादव भी खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीम आर्मी के लोगों से बातचीत की. भीम आर्मी के लोगों का कहना था कि जब तक डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं होगी. तब तक वह लोग यहां से हटेंगे नहीं. पुलिस द्वारा अस्पताल से कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ. अनुज की पत्नी ने होश आने के बाद बताया कि उनको बेटी हुई है.

अस्पताल में नहीं हुई है पिटाई

अस्पताल प्रबंधन ने बच्चा बदलने की घटना ओर मारपीट से साफ इंकार किया है अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि कुछ संगठनों ने अस्पताल में आकर बेवजह दबाव डालने की कोशिश की है. अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को हंगामे के चलते काफी परेशानी हुई है.

SP सिटी सहारनपुर व्योम बिंदल ने बताया की इस घटना में कुछ लोगों को चोट आई है. उनका मेडिकल करवाया जा रहा है. मामले में दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.