Meerut: कांवड़ यात्रा के दौरान आपने कहीं नहीं देखा होगा ऐसा खास भंडारा?

मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान एक अनोखा भंडारा देखने को मिला है. इस भंडारे में खाना नहीं साइकिल बंट रही है. दरअसल, जरूरतमंद बच्चियों को साइकिल बांटी जा रही हैं. स्कूल जाने वाली बच्चियों के लिए साइकिल का भंडारा आयोजित किया गया है. पिछले 5 दिन से आयोजन चल रहा है. इस कैंप में कांवड़ियों के भोजन और रुकने की भी व्यवस्था की गई है. देखिए खास रिपोर्ट-