मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार करने वाले थानेदार ने उठाई कांवड़, Video वायरल
मेरठ में बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने के मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने वाले थानेदार ने कांवड़ उठाई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. थानेदार वर्दी में भारी-भरकम कांवड़ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
नीला ड्रम केस यानी सौरभ और मुस्कान हत्याकांड की गिरफ्तारी में अहम रोल निभाने वाले थानेदार ने कांवड़ उठाई और कुछ दूर तक उसे लेकर गए. मेरठ के ब्रह्मपुरी में तैनात और सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार करने वाले थानेदार रमाकांत पचौरी का कांवड़ उठाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो दिलचस्प है क्योंकि उसमें दिखाई दे रहे एक शख्स वर्दी में हैं. ये इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी हैं, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान वर्दी में कांवड़ उठाई है.
दरअसल, ब्रह्मपुरी थाने के पास दिल्ली रोड पर हरिद्वार से जल लेकर कांवड़िया लौट रहे थे. कांवड़ भारी भरकम थी और वो इन्हें कंधे पर उठाकर ले जा रहे थे. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी एक कांवड़िये की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने कांवड़िये के साथ कांवड़ को उठाने का फैसला लिया. वो कुछ दूरी तक कांवड़ को अपने कंधे पर उठाकर ले गए. यात्रा में शामिल हो गए और श्रद्धा भाव से कांवड़ यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चले. कांड़ियों की मदद का थानेदार साहब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस को खूब पसंद कर रहे हैं और थानेदार साहब की तारीफ भी कर रहे हैं.
बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पति की हत्या
सौरभ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान ने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. हत्या इनती बेरहमी से की थी कि लोग आज भी नीले ड्रम वाले केस का नाम सुनकर सहम जाते हैं. साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ के सीने पर चाकू से वार किया. उसकी हत्या के बाद शव को बाथरूम में लेकर गए फिर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
इतना ही नहीं किसी को इसका शक न हो इसके लिए एक नीले ड्रम में सौरभ के शव के टुकड़े डाले और ऊपर से उसमें सीमेंट डालकर छिपा दिया. फिर, दोनों शहर छोड़कर बाहर गए और शिमला, मनाली, कसौली में जाकर साहिल का जन्मदिन मनाया. वहां से लौटने के महज एक दिन बाद ही मुस्कान ने सौरभ के हत्या की बात स्वीकार कर ली थी, जिसके बारे में जानने के बाद हर शख्स दंग रह गया. इसी केस में थानेदार रमाकांत पचौरी ने साहिल को गिरफ्तार किया था.