मेरे बाप को गाली दी… जीजा ने साले को बुलाया और सीने में दाग दी गोली, भीड़ ने काटा हंगामा; मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां मामूली पारिवारिक विवाद में एक दामाद ने अपने साले, केशव सोनकर (LLB छात्र), को गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात आरोपी अंश ने अपनी सास की आंखों के सामने अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

हत्या के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी (वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां मामूली विवाद में एक युवक ने ससुराल जाकर अपने साले को घर से बाहर बुलाया और उसके सीने में गोली दाग दी. आरोपी ने यह वारदात अपनी सास की आंखों के सामने अंजाम दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला मेरठ में वेस्टर्न रोड पर गुरुवार की देर रात का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जरूरी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान केशव सोनकर (23) के रूप में हुई है. वह एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. केशव की मां ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका दामाद अंश अपने साथी आयुष के साथ स्कूटी पर सवार होकर आया था. उसने आवाज लगाकर केशव को घर से बाहर बुलाया और गाली गलौज करते हुए मारपीट की. उसने आरोप लगाया कि केशव ने उसके पिता को गाली दी है. इसी दौरान अचानक से उसने जेब से तमंचा निकालकर केशव को सीने में सटा दिया. केशव ने विरोध किया तो आरोपी ने गोली दाग दी.

पिता ने दी तहरीर

केशव के पिता राधेश्याम सोनकर ने पुलिस में तहरीर दी है. बताया कि वह एमडीए में कर्मचारी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी टीना ने परिवार के खिलाफ जाकर इसी साल जनवरी महीने में फाजलपुर निवासी आरोपी अंश के साथ कोर्ट में शादी की थी. इस संबंध में उन्होंने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था. परिजनों के मुताबिक तीन महीने वह अपनी बेटी को अपने घर ले आए और उसके बाद से उनकी बेटी का अंश से कोई संपर्क नहीं था. इसी मामले में अंश और उसके साथियों ने तीन दिन पहले केशव को जान से मारने की धमकी दी थी. अब वारदात के बाद पुलिस ने राधेश्याम की तहरीर पर आरोपी अंश, उसके चचेरे भाई हर्ष, आयुष, छोटू और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

भीड़ ने किया हंगामा

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. शुक्रवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग केशव के घर के बाहर इकट्ठे हुए और फिर वहां से एकजुट होकर फाजलपुर स्थित आरोपी के घर पहुंचे. वहां भीड़ ने हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ की. गनीमत रही कि इसी दौरान टीपीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. हालांकि परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. केशव की दादी लक्ष्मी ने इस संबंध में एसएसपी को शिकायत दी है. उन्होंने चारों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.