न फिर से टिकट, न ही सिक्योरिटी चेक… मेरठ से द्वारका या कश्मीरी गेट का सफर हुआ आसान; बचेगा इतना समय
अब मेरठ से दिल्ली एयरपोर्ट या द्वारका का सफर होगा और भी आसान. नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के दोनों इंटरचेंज स्टेशनों को जोड़ दिया गया है. इसससे यात्रियों को अलग-अलग टिकट लेने या बार-बार सुरक्षा जांच कराने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. यह नई इंटरकनेक्टिविटी यात्रियों का कम से कम एक घंटा बचाएगी और यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएगी. अब आप एक ही टिकट से पूरी यात्रा कर सकेंगे.
यदि आप मेरठ से दिल्ली एयरपोर्ट, द्वारका या कश्मीरी गेट जा रहे हैं तो अब आपको नमो भारत और दिल्ली मेट्रोल के लिए अलग अलग टिकट लेने की जरूरत नहीं है. यही नहीं, बार बार आपको सिक्योरिटी चेक भी नहीं कराना होगा. यात्रियों को होने वाली असुविधा और समय की बर्बादी को देखते हुए नमो भारत के दोनों इंटरचेंज को दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों से कनेक्ट किया जा रहा है. इससे यात्री एक बार में ही टिकट लेकर और एक ही बार सिक्योरिटी चेक कराकर अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे. इससे यात्रियों को कम से कम एक घंटे का समय बचेगा.
बता दें कि मेरठ से दिल्ली के सरायकाले खां तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन के 2 इंटरचेंज बनाए गए हैं. एक गाजियाबाद स्टेशन पर है तो दूसरा न्यू अशोक नगर में. अब तक इन दोनों इंटरचेंज में कनेक्टिविटी नहीं थी. ऐसे में मेरठ से दिल्ली एयरपोर्ट, द्वारका या कश्मीरी गेट जाने वाले यात्रियों को गाजियाबाद या न्यू अशोक नगर स्टेशन पर उतरकर दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों में जाना पड़ता था और वहां दोबारा से टिकट लेने के बाद सिक्योरिटी चेक कराना पड़ता था. ऐसे में समय की काफी बर्बादी होती थी.
अब हो रही इंटरनल कनेक्टिविटी
अब नमो भारत के मेट्रो स्टेशनों को दोनों इंटरचेंज पर दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों से इंटरकनेक्ट कर दिया गया है. इससे मेरठ से द्वारका या दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्री एक बार मेरठ में ही पूरी यात्रा का टिकट ले सकेंगे. वहीं उन्हें न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर दोबारा से सिक्योरिटी चेक भी नहीं करना होगा. इसी प्रकार कश्मीरी गेट जाने वाले यात्री गाजियाबाद स्टेशन पर उतरकर अंदर ही अंदर शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन चले जाएंगे. इसके लिए उन्हें बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी.
धक्का-मुक्की से भी मिलेगी राहत
नई व्यवस्था से यात्रियों को धक्का मुक्की से भी राहत मिल जाएगी. नमो भारत के कार्ड को पहले ही दिल्ली मेट्रो में मान्यता मिली हुई है, अब नमो भारत का टिकट भी दिल्ली मेट्रो में स्वीकार्य होगी. इसी प्रकार दिल्ली मेट्रो के टिकट नमो भारत में मान्य होंगे. इससे बार बार टिकट लेने की झंझट खत्म हो गई है. इसी प्रकार अब तक चाहें गाजियाबाद हो गया न्यू अशोक नगर, दोनों स्टेशनों पर नमो भारत के स्टेशन से दिल्ली मेट्रो तक जाने के लिए सड़क की भीड़ में सामान लेकर चलना पड़ता था. इस व्यवस्था से यह असुविधा भी खत्म हो गई है.
कम से कम एक घंटे का बचेगा समय
अभी तक मेरठ से दिल्ली एयरपोर्ट जाने में करीब चार घंटे लगते थे. इसमें से करीब ढाई घंटे नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के सफर में लग जाते थे. वहीं बाकी के डेढ़ घंटे दो-दो स्टेशनों पर टिकट लेने और सिक्योरिटी चेक में लगते थे. नई व्यवस्था में भी सफर के तो ढाई घंटे ही लगेंगे, लेकिन टिकट और सिक्योरिटी चेक में लगने वाला डेढ़ घंटे का समय महज आधे घंटे से भी कम समय में सिमट जाएगा. इससे यात्रियों को कम से कम एक घंटे की बचत होगी.
