मेरठ का स्पाइडर मैन, घंटाघर पर करता है खतरनाक स्टंट; वायरल वीडियो देख तलाश में जुट रही पुलिस

मेरठ में एक व्यक्ति स्पाइडर मैन की वेशभूषा में ऐतिहासिक इमारतों पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करता है. उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इन वीडियो की जानकारी के बाद मेरठ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी के ‘स्पाइडर फराज’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट को ट्रेस किया है. पुलिस का कहना है कि ये स्टंट जानलेवा हो सकते हैं.

मेरठ के स्पाइड मैन की तस्वीरें

उत्तर प्रदेश में मेरठ पुलिस एक स्पाइड मैन की तलाश में खाक छान रही है. यह स्पाइडर मैन शहर की ऐतिहासिक इमारतों पर चढ़ जाता है और मुंडेर पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट करता है. उसके स्टंट के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर इस ‘रील-लाइफ स्पाइडर-मैन’ की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर में एक युवक स्पाइड मैन की ड्रेस पहन कर जगह जगह स्टंट करता घूम रहा है. अक्सर यह शहर की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर वाली इमारतों पर चढ़ जाता है और उसकी मुंडेर पर खड़े होकर खतरनाक तरीके से स्टंट करता है. इस दौरान उसका कोई साथी भी वहां मौजूद रहता है जो इस स्टंट का वीडियो बनाता है. इसके बाद यह दोनों मिलकर इंस्टाग्राम और फेसबुक एकाउंट से उस वीडियो को अपलोड करते हैं.

‘स्पाइडर फराज’ नाम से है इंस्टाग्राम अकाउंट

वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मेरठ पुलिस की साइबर सेल ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट को चिन्हित किया है. ‘स्पाइडर फराज’ नाम से इस एकाउंट से ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किए गए हैं. इनमें कई वीडियो ऐसे हैं, जिनमें यह कथित स्पाइडर मैन ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ते हुए नजर आ रहा है. कुछ वीडियो में यह भीड़ भाड़ वाली सड़कों पर दौड़ते हुए भी स्टंट करता दिख रहा है. मेरठ पुलिस के मुताबिक इस तरीके से ऊंची बिल्डिंगों पर चढ़ना और स्टंट करना बहुत खतरनाक हो सकता है.

तलाश में जुटी मेरठ पुलिस

इस तरह के स्टंट जानलेवा भी हो सकते हैं. पुलिस के मुताबिक इस स्पाइडर मैन की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश तेज कर दी गई है. मेरठ के सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन के मुताबिक सोशल मीडिया में वीडियो वायरल को संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि घंटाघर की छत पर एक व्यक्ति स्पाइडर-मैन की पोशाक में चढ़ा नजर आ रहा है. जिसका चेहरा ढका हुआ है. पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो कब का है और इसमें कौन व्यक्ति शामिल है.