सगाई के बाद नई आफत, सपा नेता दीपक गिरी को पार्टी ने पद से हटाया

सपा नेता दीपक गिरी इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं. हाल ही में उनके सगाई वाले दिन एक महिला ने उनपर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में रहा. अब पार्टी ने दीपक गिरी को उनके पद से हटा दिया है.

सपा नेता दीपक गिरी और पूनम पंडित

हाल ही में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता दीपक गिरी और कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित की सगाई में एक महिला ने जमकर बवाल काटा था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. महिला ने दीपक गिरी पर अवैध संबंध रखने और शादी का झांसा देकर 2 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगाया था. अब इस मामले पर सपा नेता दीपक गिरी के ऊपर पार्टी ने कार्रवाई कर दी है.

दीपक गिरी को सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. यह आदेश प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने जारी किया. हालांकि, उन्हें पार्टी से हटाने का वजह नहीं बताया गया है. लेकिन माना जा रहा है दुर्गेश नंदिनी नाम के महिला के आरोप लगाने के बाद ही दीपक गिरी पर यह कार्रवाई की गई है.

महिला ने फेसबुक पर वीडियो भी किया था पोस्ट

बता दें कि मेरठ में दीपक गिरी के सगाई पर पहुंचकर दुर्गेश नंदिनी नामक महिला ने हंगामा मचाया था. महिला ने दीपक पर  2 करोड़ रुपये वसूलने और शारीरिक और मानसिक शोषण का भी आरोप लगाया था. इसके बाद महिला ने फेसबुक पर एक 26 मिनट का वीडियो भी पोस्ट क्या था. इसमें उसने एक एफिडेविट भी दिखाया था, जिसमें दीपक गिरी और महिला ने अपने संबंधों का जिक्र करते हुए आपस में शादी की बात कही थी.

दीपक गिरी ने साजिश का लगाया आरोप

मामला वायरल होने के बाद दीपक गिरी ने सफाई देते हुए कहा था कि यह उनके खिलाफ जानबुझकर साजिश रची जा रही है.  ठेकेदारी और लेन-देन के एक पुराने विवाद के चलते उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. उसे साथ किसी भी तरह के अवैध संबंध की बात पूरी तरह झूठी और निराधार है.

कौन हैं सपा नेत्री पूनम पंडित

सपा नेता दीपक गिरी की सगाई हाल ही में कांग्रेस की नेत्री पूनम पंडित से तय हुई थी. पूनम पंडित 2022 के विधानसभा चुनाव में बुलंदशहर की सियाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुकी हैं. किसान आंदोलन के दौरान भी सुर्खियों में रही थीं. लेकिन इस बीच एक महिला के सामने आने और दीपक गिरी पर इस तरह के आरोप लगाने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया.