इस बदमाश से बच्चियों के माता-पिता खाते थे खौफ, अब यूपी पुलिस ने पहुंचाया नरकलोक

मेरठ पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया. इससे बच्चियों के माता-पिता ने राहत की सांस ली है. दरअसल, शहजाद नाम के इस बदमाश ने मासूम बच्चियों के साथ भी दरिंदगी को अंजाम दिया था.

मेरठ में मारा गया 25 हजार का इनामी बदमाश Image Credit:

यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया है. मेरठ में भी 25 हजार के इनामी बदमाश शहजाद उर्फ निक्की को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पुलिस को इस बदमाश की पिछले 9 महीने तलाश थी.

पुलिस के मुताबिक शहजाद उर्फ निक्की रेप समेत कई मामलों में वांछित था. 9 महीने पहले उसने एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की थी. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. आज यानी 13 अक्टूबर के तड़के पुलिस को उसके बारे में मुखिबर से जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की कोशिश की.

पुलिस पर चलाई गोलियां

पुलिस ने शहजाद उर्फ पास उसकी तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी. इस बीच बिना नंबर की बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश तो उसने उल्टा ही पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं.

जवाबी कार्रवाई में मारा गया

पुलिस के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में शहजाद उर्फ निक्की को पैर और सीने में गोली लगी. उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बदमाश बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर साकिस्त का रहने वाला था.

शहजाद और निक्की पर दर्ज थे 8 मुकदमे

बता दें कि शहजाद उर्फ निक्की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी समेत 8 मुकदमों में वांछित था. उस पर लूट, छिनौती, बलत्कार, अपहरण जैसे कई मामले दर्ज थे. उसपर एक अन्य मासूम बच्ची के दरिंदगी का आरोप था. इसके चलते वह जेल भी जा चुका था.

पीड़िता के परिवार वालों को दी थी धमकी

शहजाद उर्फ निक्की जेल से छूटने के बाद भी नहीं सुधरा. उसे फिर से 5 साल की एक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. तबसे ही मेरठ पुलिस को इसकी तलाश थी. इस बीच शनिवार यानी 11 अक्टूबर को वह पीड़ित बच्ची के घर पहुंचा था. उसने पीड़िता के परिवार वालों को केस वापस लेने की धमकी दी थी. ऐसा नहीं करने की स्थिति में जान से मारने की बात कही थी. इसके बाद पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.