मेरठ: बाल-बाल बचे पूर्व CM हरीश रावत, काफिले में शामिल कार का एक्सीडेंट; एक सिपाही घायल
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का काफिला मेरठ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उनकी कार फ्लीट में चल रही एस्कॉर्ट से टकरा गई. इस दुर्घटना में हरीश रावत बाल-बाल बचे, हालांकि एक सिपाही घायल हुआ है. एक महिला कार चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफिले की कार शनिवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फ्लीट में चल रही एस्कॉर्ट सामने एक अन्य कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में हरीश रावत बाल-बाल बचे. हालांकि एक सिपाही घायल हुआ है. यह घटना मेरठ में दिल्ली-देहरादून बाईपास पर की है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के दिल्ली से हरिद्वार यात्रा के लिए जा रहे थे. उस दौरान उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास उनके काफिले की कार का एक्सीडेंट हुआ. यह दुर्घटना एक महिला कार चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से हुआ. इस बाद हरीश रावत दूसरी गाड़ी में बैठकर अपनी हरिद्वार यात्रा के लिए रवाना हो गए.
महिला ने लगाया ब्रेक, आपस में भिड़ी गाड़ियां
मेरठ में NH-58 पर खड़ोली मोड़ के पास थाना कंकरखेड़ा इलाके में यह हादसा हुआ है. हरीश रावत की काफिले के सामने से अचानक महिला ने अपनी कार में ब्रेक लगा दिए , जिससे पूर्व सीएम के काफिले में शामिल गाड़ी अनियंत्रित होकर अन्य सरकारी और निजी गाड़ियों से टकरा गई.
इस दौरान मौके पर भारी भीड़ भी लग गई थी. इसके बाद तुरंत थाना कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हाईवे पर खड़ी काफिले की गाड़ियों को किनारे कराया. इसके बाद दूसरी गाड़ी में हरीश रावत को बैठाकर रवाना किया गया. उनकी गाड़ी का हेडलाईट और बोनट समेत अगला हिस्सा डिवाइडर से टक्कराकर बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है.
पुलिस एस्कार्ट मुजफ्फरनगर बार्डर तक छोड़ा
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि हादसे में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. सुरक्षा को देखते हुए तत्काल ही पूर्व मुख्यमंत्री को उक्त गाड़ी से उतारकर काफिले की अन्य गाड़ी में शिफ्ट किया गया. थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस एस्कार्ट से उन्हें मुजफ्फरनगर बार्डर तक सुरक्षित छोड़ा गया.
मैं पूरी तरह ठीक हूं- X पर हरीश रावत का पोस्ट
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हादसे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्होंने पोस्ट में जानकारी दी कि उनके काफिले की एक गाड़ी को नुकसान हुआ है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं पूरी तरह ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है. गाड़ी को जरूर नुकसान पहुंचा है.’