एक ही बाइक पर सवार होकर पटरी पार कर रहा था पूरा परिवार, तभी मौत बनकर आई ट्रेन; बिछ गई 5 लाशें
शाहजहांपुर में एक दर्दनाक रेल हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. एक ही बाइक पर सवार होकर पटरी पार कर रहा परिवार तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इस घटना में हरिओम सैनी, उनके साढू सेठपाल, साली पूजा और उनके दो बच्चों की मौके पर ही जान चली गई.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक ही बाइक पर सवार होकर रेलवे पटरी पार कर रहे परिवार के पांच लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह हादसा रोजा स्टेशन के पास आउटर केबिन के पास की है. सूचना मिलने पर पहुंची रेलवे पुलिस और लोकल थाना पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान बनका गांव में रहने वाले हरिओम सैनी, उनके साढू सेठपाल, साली पूजा और उनके दो बच्चों सूर्या और निधि के रूप हुई है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक हरिपाल सैनी बुधवार को लोकल बाजार में अपनी बाइक से गए थे. वहां उनकी मुलाकात साढू सेठपाल से हुई. सेठपाल बाजार में अपने परिवार के साथ गए थे. देर शाम बाजार से लौटते समय हरिपाल ने अपने साढू और उनके परिवार के लोगों को भी उसी बाइक पर बैठा लिया और आउटर केबिन के पास से पटरी पार कर रहे थे. इसी दौरान रनथ्रू मालगाड़ी आ गई.
जल्दबाजी में हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक पर सवार हरिपाल ने सामने से आती मालगाड़ी को देखा, लेकिन उन्हें लगा कि ट्रेन के आने से पहले वह पटरी क्रास कर जाएंगे. यही सोचकर उसने बाइक से पटरी क्रास करने लगे. इतने में मालगाड़ी के इंजन से इनकी टक्कर हो गई और बाइक समेत पांचों लोग गिर गए. इसके बाद पूरी मालगाड़ी उनके ऊपर से निकल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को देखकर शोर मचाया. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
जल्दबाजी में पटरी पार करते हैं लोग
पुलिस के मुताबिक आउटर केबिन के पास पहले रेलवे फाटक था, बाद में यहां फ्लाईओवर बन गया. इसके बाद फाटक तो खत्म हो गया, लेकिन लोग जल्दबाजी के चक्कर में फ्लाईओवर पर चढ़ने के बजाय पटरी पार करते हैं. इस चक्कर में आए दिन हादसे की नौबत आ जाती है. शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
