हल्की बारिश और धूप ने बढ़ाई उमस, जानते हैं लखनऊ-वाराणसी सहित इन जिलों का मौसम अपडेट
उत्तर प्रदेश में आज कुछ जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ जिलों में धूप निकलने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ने के आसार हैं. वहीं गंगा नदी में पानी खतरे के लेवल को पार करने की वजह से प्रयागराज और वाराणसी से बाढ़ की तस्वीरें सामने आई हैं.

उत्तर प्रदेश में बीते दिन से ही बारिश नहीं होने की वजह से कई हिस्सों में उमस और गर्मी महसूस हुई. हालांकि, कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिली, जहां मौसम सुहावना रहा. आज भी नोएडा, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. इन जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है.
प्रयागराज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज में आज तेज धूप निकलने की संभावना जताई गई है. आज यानी 28 अगस्त को यहां का अधिकतम तपामान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 29 अगस्त को यहां हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. प्रयागराज में लगातार यमुना और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे वहां गंगा के पास रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां गंगा नदी का पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है.

वाराणसी का मौसम
बाढ़ का असर वाराणसी में देखने को मिल रहा है. गंगा नदी में पानी बढ़ने की वजह से घाट के आस-पास में मौजूद जगहों, दुकानों और मंदिरों में पानी भर गया है. हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से वाराणसी में भी आज बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. यहां आसमान साफ दिखेगा और धूप देखने को मिल सकती है. वाराणसी में आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
लखनऊ का मौसम
राजधानी लखनऊ में बारिश और धूप दोनों की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां पर आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से हल्की-हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन धूप निकलने की वजह से उमस बढ़ेगी. यहां पर हालांकि 1 सितंबर से यहां के मौसम में तब्दीली देखने को मिल सकती है.