पत्नी को क्यों पीट रहे हो…मां ने ऐसा पूछा तो आगबबूला हुआ युवक, गला दबाकर कर दी हत्या
मिर्जापुर में अपनी पत्नी को पीट रहे एक शख्स को जब उसकी मां ने रोका तो वह आगबबूला हो गया. उसने अपनी मां को ही मारा-पीटा. फिर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. अब मृतका के दूसरे बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मिर्जापुर में एक कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां की गला दबाकर हत्या कर दिया है. शख्स पहले शराब के नशे में पत्नी से मारपीट कर रहा था. फिर पूरे परिवार को गाली देने लगा. इस बीच जब बुजुर्ग मां बीच बचाव करने गई तो पहले मां को मारा पीटा. इसके बाद गला दबा कर हत्या कर दिया. फिलहाल, पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मामला जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गांव की है. बताया जा रहा बीती रात आरोपी बेटा शराब के नशे में पहले अपने पत्नी को मारते पीटते हुए पूरे परिवार को गाली दे रहा था. इसका विरोध करने गई मां को मारते-पीटते हुए उनका गला दबा दिया. इससे मां बेहोश हो गई. ऐसे में परिजन आनन-फानन उन्हें अस्पताल में ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
महिला के दूसरे बेटे ने दर्ज कराया एफआईआर
मृतका महिला चमेलिया देवी के दूसरे बेटे राममूरत विंद द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर थाना जिगना में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे रामसूरत बिंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है साथ ही पूरी घटना की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.
पुलिस ने क्या बताया?
अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब के नशे में एक बेटे ने अपने पत्नी से मारपीट कर रहा था. बीच-बचाव करने गई मां का भी गला दबा दिया. हालत गंभीर होने पर उन्हें लोग अस्पताल ले जाने लगे. इस बीच रास्ते में महिला की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थानाध्यक्ष जिगना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.