नए साल पर मातम पसरा! बालू लदे ट्रक ने बाइक को रौंदा, चाची-भतीजी की मौत; शीतला माता का दर्शन कर लौट रहे थे
मिर्जापुर में नए साल पर अदलपुरा शीतला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवारों के साथ भीषण सड़क हादसा हो गया. बाइक सवार पति, पत्नी और भतीजी को बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें चाची-भतीजी की मौत हो गई है. वही, बाइक चालक पति गंभीर रूप से घायल है.
मिर्जापुर में नए साल पर एक परिवार के घर में मातम पसर गया. अदलपुरा शीतला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार भीषण सड़क हादसा हो गए. बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार पति, पत्नी और भतीजी को रौंद दिया. इसमें चाची-भतीजी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, पति गंभीर रूप से घायल है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है.
घटना चुनार कोतवाली के रुदौली गांव के पास दोपहर की है. बाइक सावर वाराणसी के थाना रोहनिया क्षेत्र के अवलेशपुर के रहने वाले थे. मनीष पाल अपनी पत्नी सुनीता और भतीजी पलक पाल को लेकर चुनार के अदलपुरा शीतल मंदिर में दर्शन पूजन करने आये थे. इस बीच बड़ा हादसा हो गया, जिसमें सुनीता और पलक पाल की मौत हो गई.
भतीजी पलक की मौके पर मौत हो गई
मनीष पाल पत्नी सुनीता और भतीजी पलक पाल के साथ शीतला माता मंदिर में दोपहर तीन बजे दर्शन पूजन किए. इसके बाद वह वापसी आ रहे थे. इसी दौरान चुनार थाना क्षेत्र के रूदौली गांव के पास पहुचने पर पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बाइक में साइड से टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. भतीजी पलक की मौके पर मौत हो गई .
जबकि उसकी चाची सुनीता पाल की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई. वही सुनीता के पति मनीष पाल गंभीर रूप से घायल है. वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकार हंगामा किया. साथ ही घटना के बाद फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझा कर सड़क पर आवाजाही फिर से बहाल करवा दिया है. साथ ही दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि दर्शन कर वापस वाराणसी जा रहे बाइक सवार तीन को ट्रक ने रौंद दिया था, जिसमें दो की मौत हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.