मिर्जापुर: विंध्यवासिनी मंदिर भी सुरक्षित नहीं, दानपात्र का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास

चोरों के नजर से अब मंदिर भी अछूता नहीं रह गया है. इस बार मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया. चोरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की है. इस घटना ने विश्व प्रसिद्ध मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

विंध्यवासिनी मंदिर में दानपात्र से चोरी का प्रयास Image Credit:

मिर्जापुर के विश्व प्रसद्धि विंध्याचल धाम में स्थित मां विन्ध्यवासिनी मंदिर भी सुरक्षित नहीं है. मंदिर परिसर में लगे दान पत्र को भी चोर तोड़ दे रहे है. चोर ने रविवार सुबह मंदिर सीढ़ी के पास रखे दानपात्र का ताला तोड़ने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.

मां विन्ध्वासिनी मंदिर के पूर्वी दिशा में सीढ़ी से महज छह कदम के दुरी पर विंध्य विकास परिषद का दान पात्र रखा था. चोर ने सुबह 4.16 बजे परिक्रमा पथ के अंदर रखे दानपात्र का ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया. नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि चोरी नहीं हुई, प्रयास को विफल कर दिया गया.

दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट पर है विंध्यवासिनी मंदिर

जानकारी मिलते ही मौके पर विंध्याचल थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी खंगालते हुए एक संदिग्‍ध को हिरासत में लिया. आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. दरअसल, दिल्ली ब्लास्ट के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर को भी अलर्ट पर रखा गया है, इसके बावजूद यह घटना सामने आई है.

ये भी पढ़ें- RSS का फंडिंग पैटर्न क्या है? लखनऊ के गीता उत्सव में CM योगी ने बताया

इस चोरी के प्रयास ने पूरे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. धाम चौकी प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि दानपात्र का ताला एक युवक ने तोड़ा है. सीसीटीवी खंगालकर युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा

वहीं, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने भी मौके पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चोरी नहीं हुई है. ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था जिसको समय रहते पकड़ लिया गया है. चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उसे जेल भेजा जाएगा.