सोशल मीडिया का शौक पड़ा भारी….मिर्जापुर में पिता के रिवाल्वर से रील बनाते समय महिला घायल
मिर्जापुर में एक महिला रील बनाते समय अपने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली लगने से घायल हो गई. घटना कटरा इलाके में हुई महिला को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.
मिर्जापुर जिले में रील बनाते समय गोली लगने से एक महिला घायल हो गई हैं. घरवालों ने घायल महिला को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. अस्पताल के मेमो में गोली से महिला घायल होने की बात सामने आई. एएसपी ने कहा कि रील बनाते समय गोली चली है. सीओ ने बताया कि साफ-सफाई के दौरान गलती से चल गई गोली.
बाद में सामने आया कि रील बनाने का शौक एक महिला को भारी पड़ गया. दरअसल, अलमारी में रखे पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से महिला रील बना रही थी. रील बनाते समय कब अचानक गोली चल गई. उसे पता भी नहीं चला. गोली क लगने से घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. पिता ने जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर महिला को लेकर पहुंचे. जहां, गोली कंधे में फंसने के कारण डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया.
रील बनाते समय लगी गोली
ये पूरा मामला कटरा के प्रसाद का पुरा अनगढ़ रोड के एक मकान का है, जहां बुधवार की देर रात रील बनाते समय एक महिला को गोली लग गई. घायल महिला को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया. गोली महिला के कंधे में फंसी हुई थी. ऐसे में डॉक्टरों ने महिला का शुरुआती इलाज किया. शुरुआती इलाज करने के बाद महिला को वाराणसी रेफर कर दिया.
अस्पताल के इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह ने बताया कि महिला को उसके पिता लेकर आए थे. बता रहे थे महिला ने खुद को गोली मारी है. सीने से गोली निकाल लिया गया. कंधे में फंसे गोली के चलते वाराणसी रेफर किया गया है.
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक सिटी नितेश सिंह ने फोन पर बताया की जब महिला के पिता से बात की गई तो उन्होंने कहा रील बनाते समय गलती से गोली चल गई थी. एपेक्स अस्पताल वाराणसी में बेटी की इलाज चल रहा है.
पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली
कटरा इलाके के प्रसाद का पुरा की रहने वाली भावी अग्रवाल बुधवार की रात अलमारी में रखें पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से रील बना रही थी. इस दौरान अचानक गोली चल गई और गोली महिला के सीने में लग गई. पिता सतीश चंद परिवार के साथ घायल महिला को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे.
महिला के सीने में गोली लगी थी डॉक्टर ने सीने में से गोली निकाल दी मगर कंधे में फंसे होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी के एपेक्स में महिला का इलाज चल रहा है. पिता ने बताया कि महिला से खुद गोली लगी है. इस वजह से किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और मामला शांत था. मगर अस्पताल के मेमो से जानकारी मिलने पर मामला सामने आ गया.
वही सीओ सिटी विवेक जावला ने बताया कि अलमारी में लाइसेंसी रिवाल्वर रखा गया था. साफ-सफाई महिला कर रही थी. इस दौरान गलती से गोली चल गई और गोली महिला के कंधे पर लगी हैय जिसका इलाज एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी में चल रहा है. महिला खतरे से बाहर है फिर भी घटना की पूरी जांच की जा रही है.
