आमिर ने ‘राजा’ बनकर किया यौन शोषण, बिना शादी के युवती बन गई 2 बच्चों की मां, ऐसे खुला राज
मुरादाबाद मझौला से एक मुस्लिम शख्स पर हिंदू नाम राजा बताकर युवती का यौन शोषण का आरोप लगा है. पीड़िता ने बताया कि जबसे उसे आमिर उर्फ यासीन की सच्चाई पता चली है तबसे उसके साथ मारपीट करने के साथ-साथ धर्म बदलने और देह व्यापार करने का दबाव डाला जा रहा है.
मुरादाबाद स्थित मझोला थाना मेंं एक युवती ने आमिर खान उर्फ यासीन नामक शख्स पर गंभीर आरोप लगाया है. युवती ने आमिर खान उर्फ यासीन पर एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि आरोपी ने अपना नाम राजा बताकर उससे दोस्ती की फिर शादी का वादा कर कई जगह यौन शोषण किया, जिससे उसने एक बेटे और बेटी को जन्म दिया. लेकिन शादी की बात करने पर शख्स हमेशा टालमटोल करता रहा.
पीड़िता ने पहले हिंदू होने का दावा किया. लेकिन जब वह उसे हिमाचल प्रदेश के बद्दी ले गया तो उसे पता चला कि ‘राजा’ असल में मुस्लिम है और उसका नाम आमिर खान उर्फ यासीन है. पीड़िता ने जब उससे इस बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. अब उस पर धर्म परिवर्तन करने और देह व्यापार के लिए दबाव बना रहा है.
13 अगस्त को भी आरोपी और उसके परिजनों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की. इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी आमिर खान, उसके पिता बाबूशाह, मां सितारा और बहन हिना समेत चार लोगों के खिलाफ यौन शोषण, मारपीट, जान से मारने की धमकी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता के मुताबिक रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के निवासी आमिर खान उर्फ यासीन ने फोन पर खुद को ‘राजा’ बताकर उससे दोस्ती की. पीड़िता ने आरोपी की बातों पर विश्वास कर लिया क्योंकि उसने खुद को हिंदू बताया था. धीरे-धीरे आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करना शुरू कर दिया.
इस संबंध के कारण पीड़िता को एक बेटा और एक बेटी भी हुई, लेकिन आरोपी ने उससे शादी नहीं की. उल्टा सच्चाई पता चलने पर उसने पीड़िता को बंधक बनाकर धर्म परिवर्तन और देह व्यापार के लिए मजबूर करने की कोशिश की. अब मुरादाबाद पुलिस ने BNS की धारा 69, 127(2), 115 (2), 351 (2), 351 (4) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.