पहले स्कूल बस ने टक्कर मारी, फिर स्कूटी समेत 100 मीटर तक घसीटा; ऐसे बची महिला की जान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारकर लगभग 100 मीटर तक घसीटा. महिला हेलमेट पहने होने के कारण बाल-बाल बच गई, हालांकि इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुई हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

बस में फंसी महिला और स्कूटी Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हिट एंड रन का एक डराने वाला मामला सामने आया है. यहां गलशहीद थाना क्षेत्र के प्रिंस रोड पर एक स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला को पीछे से टक्कर मार दिया. इस घटना में स्कूटी समेत महिला बस के अगले पहिए में फंस गई. इसके बाद भी बस चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. जहां मौके पर मौजूद लोगों ने घेराबंदी कर बस को रोका और महिला को बाहर निकाला. गनीमत रही कि महिला ने हेलमेट लगाया था, इसलिए उसके सिर में कोई चोट नहीं आई और वह जिंदा बच गई. हालांकि इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई है.

हादसे के बाद भीड़ के बीच से बस चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर पहले पिटाई की. फिर पुलिस बुलाकर सौंप दिया. इस संबंध में गलशहीद थाना पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी बस चालक को अरेस्ट कर लिया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस कैमरे की फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

चड्ढा सिनेमा के सामने की घटना

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान पंत नगर उत्तराखंड की रहने वाली श्रेया के रूप में हुई है. वह यहां मुरादाबाद के बुध बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. सोमवार की दोपहर बाद वह लंच के लिए घर जा रही थीं. जैसे ही वह प्रिंस रोड स्थित चड्डा सिनेमा गेट के पास पहुंचीं, शिरडी साईं स्कूल की बस ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दौरान श्रेया स्कूटी समेत सड़क पर गिर गईं, लेकिन उनकी स्कूटी बस के बंपर और पहिए के बीच फंस गई. इसके चलते वह घिसटते हुए करीब 100 मीटर दूर तक चली गईं थी.

वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

इस हादसे का एक वीडियो 1 मिनट 49 सेकेंड का मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ. इस वीडियो में खौफनाक मंजर नजर आ रहा है. इसमें बस के अगले हिस्से में फंसी महिला स्कूटी समेत घिसटते हुए जा रही हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस हादसे के वक्त बस में कोई बच्चा नहीं था और चालक भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए जा रहा था. एसपी सिटी रणविजय सिंह के मुताबिक सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Latest Stories

‘मैं झांसी नहीं दूंगी’, अग्रेजों से लड़ने वाली वीरांगना की कहानी… माटी के लिए शहीद हुईं रानी लक्ष्मी बाई

लखनऊ में ‘कुटुंब परिवार’ की आड़ में ठाकुर विधायकों की बैठक: यूपी बीजेपी में हलचल, केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गई रिपोर्ट

नोएडा-गाजियाबाद में सुबह-सुबह बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने दिलाई उमस से राहत

अंग्रेजों की नाक में दम करने वाले अशफाक उल्ला खान ने धर्म को लेकर क्या कही थी बड़ी बात?

‘सहायक शिक्षकों को हेडमास्टरों के बराबर वेतन दे यूपी सरकार…’ सुप्रीम कोर्ट का टीचरों के पक्ष में आया फैसला

आजादी की लड़ाई में नेताजी का गुप्त अड्डा बना था यूपी का ये जिला … बनते थे हथियार, आज भी मौजूद हैं सबूत