नोएडा-गाजियाबाद में सुबह-सुबह बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने दिलाई उमस से राहत
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज देर रात से ही तेज बारिश हुई, जिनमें लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद प्रमुखता से शामिल हैं. आज मानसून सत्र का चौथा दिन है, ऐसे में बारिश की वजह से विधानसभा समेत कई जगहों पर जलभराव हो गया है.

उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे कई हिस्सों में सुबह-सुबह मौसम का मिजाज एकाएक बदला हुआ दिखाई दिया.जहां एक दिन पहले धूप और उमस से थोड़ी परेशानी दिखी,लेकिन आज सुबह अच्छी बारिश नोएडा और दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हुई. सुबह-सुबह बादलों की वजह से अंधेरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज बारिश का ये मौसम पूरे दिन देखने को मिल सकता है. तेज बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल, जिससे मौसम सुहावना बना रहा. गाजियाबाद, बुलंदशहर में भी अच्छी बारिश हुई.
लखनऊ में लगातार बारिश के बाद यूपी विधानसभा के एंट्री एरिया में पानी भर गया. आज मानसून सत्र का चौथा और अहम दिन है ऐसे में बारिश की वजह से ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की और से 14 अगस्त को लखनऊ में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे पूरे दिन बारिश वाला मौसम बना रह सकता है.
सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या से गाड़ियों की स्पीड स्लो देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लखनऊ में आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
नोएडा का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज नोएडा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जिसमें बारिश की वजह से और गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वहीं गाजियाबाद में आज बारिश के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में येलो अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के साथ यहां बारिश की संभावना जताई गई है. आज यहां का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. फिलहाल, आने वाले दिनों में तेज बारिश के आसार तो नहीं जताए गए हैं, लेकिन बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

गाजियाबाद में आने वाले दिनों में तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है, जिससे बारिश के बाद धूप से उमस वाली गर्मी होने के आसार हैं.



