
गाय के गोबर से बनाए जा रहे दीपक की देशभर में डिमांड, कारीगर हो रहे मालामाल
उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद में दीवाली की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बार गाय के गोबर से बने दीपक और मूर्तियां त्योहार की शान बन रही हैं. स्थानीय कारीगर और स्वयं सहायता समूह (SHG) महिलाएं गोबर को सुखाकर, प्राकृतिक रंगों से सजाकर पर्यावरण अनुकूल दीपक तैयार कर रही हैं. ये दीपक मिट्टी के पारंपरिक दीयों से अलग, प्रदूषण मुक्त हैं और जलाने पर ऑक्सीजन छोड़ते हैं. जिला जेल में कैदी महिलाओं ने भी लक्ष्मी-गणेश मूर्तियां बनाईं, जो विदेशों तक निर्यात हो रही हैं.