घर से भागे Love Birds, ऑन कैमरा किया इजहार; वायरल हुआ Video तो घर वालों ने लिया ये फैसला

मुरादाबाद में घर से भागे एक प्रेमी युगल का प्यार का इजहार करते हुए वायरल वीडियो सामने आया है. युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने जा रहे परिजनों ने वीडियो देखकर अपना मन बदल लिया और लड़के के घर पहुंचे. जहां दोनों परिवारों ने मिलकर आपसी सहमति से युवक-युवती का निकाह पढ़वा दिया. इस अनोखी घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.

मुरादाबाद में लव बर्ड्स का हुआ निकाह

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. पिछले दिनों यहां से एक युवक और युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए थे. युवती के परिजन इस संबंध में युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने जा ही रहे थे कि युवक और युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस वीडियो को देखने के बाद युवती के परिजन थाने जाने के बजाय लड़के के घर पहुंच गए. दोनों परिवारों ने बातचीत की और फाइनल फैसला ले लिया.

मामला मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र का है. फिलहाल वायरल वीडियो और फिर दोनों के घर वालों के फैसले की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना है. करीब 10 दिन पहले अपने परिजनों की नजर बचाकर घर से भागे युवक और युवती ने सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचने के बाद यह वीडियो बनाया. इस वीडियो में युवक और युवती ऑन कैमरा प्यार का इजहार करते हैं और फिर दोनों एक दूसरे को स्वीकार करते हैं.

एक ही समुदाय के हैं दोनों

वीडियो में पहले लड़की बयान दे रही है. वह कह रही है कि खुद अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ घर छोड़कर आई है. वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. इसके बाद युवक कहता है कि वह युवती से बहुत प्यार करता है और दोनों एक साथ रहना चाहते हैं. परिजनों के मुताबिक चूंकि दोनों बालिग हैं और एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए इनके निकाह में किसी को दिक्कत नहीं है. वीडियो देखने के बाद परिजनों ने इनसे संपर्क किया और बुलाकर मौलवी के सामने बैठाकर निकाह पढ़ा दिया. निकाह के बाद युवती अपने शौहर के साथ उसके घर चली गई.

रास्ते में बदल गया मन

युवती के परिजनों को लड़की के भागने की खबर मिली तो वह पुलिस में युवक और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने जा रहे थे. इतने में वीडियो सामने आ गया. जिसे देखने के बाद बीच रास्ते में उनका मन बदल गया और वहीं से सीधे युवक के घर पहुंच गए. वहां दोनों पक्षों की बातचीत हुई और आपसी सहमति से दोनों परिवारों ने निकाह का फैसला किया. इसके बाद सामान्य समारोह में निकाह संपन्न कराने के बाद दोनों परिवार खुशी पूर्वक अपने घर लौट गए.