मुख्तार का गुर्गा, मुन्ना बजरंगी का साथी; UPSTF ने किया एनकाउंटर… जानें कौन था खौफ का दूसरा नाम सिराज

यूपी एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी के गुर्गे और मुन्ना बजरंगी के साथी शार्प शूटर सिराज अहमद को सहारनपुर में एनकाउंटर में मार गिराया है. सुल्तानपुर में दोहरे हत्याकांड सहित कई मामलों में फरार सिराज पर एक लाख का इनाम था. इस कुख्यात बदमाश के एनकाउंटर पर मृतक वकील आजाद अहमद के परिवार ने खुशी जताते हुए मिठाई बांटी है.

सहारनपुर में कुख्यात बदमाश सिराज का एनकाउंटर

पूर्वांचल के कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के गुर्गे सिराज अहमद का यूपी एसटीएफ ने रविवार को एनकाउंटर कर दिया. मुन्ना बजरंगी का साथी रहे शार्प शूटर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में किसी वारदात को अंजाम देने आया था. मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ की टीम ने इस बदमाश को सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में घेरने की कोशिश की. पुलिस ने इस बदमाशा को सरेंडर करने को कहा, लेकिन इसने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया. ऐसे में पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए इस बदमाश को मार गिराया है.

मूल रूप से सुल्तानपुर जिले का रहने वाला यह बदमाश करीब ढाई साल से फरार था. सुल्तानपुर में ही ताबड़तोड़ हत्या के दो मामलों में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. काफी प्रयास के बाद भी जब इसकी खबर नहीं मिली तो पुलिस ने पहले 25 हजार, फिर 50 हजार और पिछले दिनों एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके बाद से ही इस बदमाश की तलाश में चार जिलों की पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ की टीम लग गई थी. एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक यह बदमाश हरियाणा-राजस्थान के बॉडर पर कहीं छिपा हुआ था.

ऐसे हुई घेराबंदी

यूपी एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक इस बदमाश को सहारनपुर में कोई सुपारी मिली थी. इसके बाद यह वारदात को अंजाम देने के लिए ही सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में आया था. इसी दौरान मुखबिर से पुख्ता इनपुट मिलते ही यूपी एसटीएफ की सहारनपुर यूनिट ने इस बदमाश को घेर लिया. पुलिस ने इसे सरेंडर करने का भी अवसर दिया, लेकिन बात बात पर गोली चला देने वाले इस बदमाश ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इस बदमाश को मार गिराया है.

दिन दहाड़े किया था मर्डर

यूपी एसटीएफ के मुताबिक इस बदमाश ने सुल्तानपुर जिले में देहात कोतवाली अंतर्गत भूलकी चौराहे पर 6 अगस्त 2023 को दिन दहाड़े एक वकील आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के वक्त वकील आजाद अपने बड़े भाई मुनव्वर के साथ कहीं जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक बदमाश सिराज अहमद खुद भी सुल्तानपुर में नगर कोतवाली क्षेत्र के लोलेपुर प्यारेपट्टी गांव का रहने वाला था. हालांकि बाद में वह मुख्तार अंसारी गैंग में शामिल होकर मुन्ना बजरंगी के साथ काम करने लगा था.

वकील परिवार ने जताई खुशी

सिराज के एनकाउंटर के बाद सुल्तानपुर के वकील आजाद अहमद का परिवार ने खुशी जताई है. परिवार ने आजाद अहमद को न्याय दिलाने के लिए सीएम योगी और यूपी एसटीएफ का आभार प्रकट किया है. कहा कि ढाई साल की देरी से ही सही, लेकिन उन्हें अब सही न्याय मिला है. पुलिस के मुताबिक सिराज के खिलाफ 30 से अधिक नामजद मुकदमे दर्ज थे. जबकि इससे कहीं अधिक मामलों में वह संदिग्ध था.