UP में खुला Gov job का पिटारा, चाहिए नौकरी तो तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन; जानें पूरा प्रॉसेस
उत्तर प्रदेश सरकार ने बंपर सरकारी नौकरियां निकाली हैं. लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सभी भर्तियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पोर्टल खोल दिया है. 22 दिसंबर से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इन पदों पर आवेदन केवल OTR के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी का पिटारा ही खोल दिया है. यह सभी नौकरियों के लिए लोक सेवा आयोग के जरिए भर्ती होंगी. इसके लिए आयोग ने भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पोर्टल खोल दिया है. इस पोर्टल पर सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी 22 दिसंबर से अपना ओटीआर करा सकते हैं. संबंधित विज्ञापन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साफ कर दिया है कि इन नौकरियों के लिए आवेदन केवल ओटीआर के जरिए ही होगा. इसके अलावा किसी माध्यम से आए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आयोग के मुताबिक इसी पोर्टल पर सभी नौकरियों का ब्यौरा उपलब्ध करा दिया गया है. इसी के साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क का विवरण भी है. इच्छुक अभ्यर्थी 22 जनवरी 2026 से पहले ओटीआर कराते हुए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. आयोग ने अपने विज्ञापन में 2 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें पशु चिकित्सा अधिकारी के 404 पद, विधीक्षण अधिकारी के एक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी 221 पद और औषधि नियंत्रक के 26 पदों पर भर्ती होनी है.
इन पदों पर भी होगी भर्ती
आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग में दंत सर्जन के 157, चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य के 884, यूनानी निदेशालय में चिकित्साधिकारी के 25, श्रम विभाग में चिकत्साधिकारी के 7 और होम्योपैथी निदेशालय में चिकित्साधिकारी के 265 पदों पर भी भर्ती होनी है. इन सभी पदों के लिए इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर ओटीआर कराकर निर्धारित शुल्क जमा करते हुए अपना ओटीआर नंबर हासिल कर सकते हैं.
ये है भर्ती प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सचिव के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन इन पदों पर भर्ती आयोग के जरिए होनी है. इन सभी पदों पर चयन के लिए ओटीआर ही एक मात्र रास्ता है. उन्होंने बताया कि किसी भी पद के लिए ओटीआर कराने से पहले अभ्यर्थियों को पोर्टल पर उपलब्ध संबंधित भर्ती से संबंधित पूरे विवरण को ठीक से पढ़ और समझ लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि 21 जनवरी तक प्राप्त होने वाले आवेदनों की छंटनी और शुल्क समाधान 29 जनवरी तक किया जाएगा.
