ईस्टर्न पेरिफेरल पर मछलियों की लूट, कंटेनर पलटते ही दौड़ पड़े लोग; बोरों में भर ले गए
बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया. मछलियों से भरा एक कंटेनर टायर फटने से पलट गया. ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचकर घायल ड्राइवर को बाहर निकाला. जबकि कंटेनर पलटने से हाईवे पर सैकड़ों मछलियां तैरने लगी, जिसे लूटने की होड़ मच गई.
बागपत में रटौल गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार को एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. यह हादसा गाड़ी के अचानक टायर फटने के कारण हुआ. कंटेनर मछलियों से भरा था, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गई. आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते हाईवे पर मछलियां बटोरने की होड़ मच गई.
हादसे में किसी बड़े जानमाल के नुकसान की खबर तो नहीं है, लेकिन जैसे ही यह सूचना आसपास के गांवों और राहगीरों तक पहुंची, दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. सड़क पर बिखरी हजारों मछलियों को लोगों ने थैलों और बोरों में भरकर लूट ले गए. मछलियों की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
टायर फटने से वाहन सड़क किनारे पलटा
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस-वे पर वाहन का टायर फट गया था, जिससे ड्राइवर कंटेनर पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे पलट गया. गांव के लोगों और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घायल ड्राइवर को बाहर निकाला. जबकि मछलियों से भरा कंटेनर पलटने से सैकड़ो किलो मछलियां हाईवे पर तैरने लगी.
सुरक्षा को नजरअंदाज कर मछलियों की लूट
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग ट्रैफिक नियमों और सुरक्षा को नजरअंदाज कर मछलियां लूट रहे हैं. इस दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा. लोग थैलों, बोरे और हाथों में मछलियां भरकर ले जाते नजर आए.
पुलिस ने हाईवे पर यातायात फिर से किया बहाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने वाहन को सड़क से हटवाने की कार्रवाई शुरू की. साथ ही भीड़ को हटाकर हाईवे पर यातायात को फिर से चालू करवाया गया. पुलिस अब हादसे का कारण, कंटेनर और मछलियों सप्लाई से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है. फिलहाल, यह वीडियो खुब वायरल हो रहा है.
