पत्नी को मायके छोड़ा, फिर रामगंगा तट से किया वीडियो कॉल; ऐसा क्या हुआ कि युवक ने लगा दी नदी में छलांग?

मुरादाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी को मायके छोड़ने के बाद रामगंगा नदी में छलांग लगा दी. घटना से पहले उसने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल भी किया था. स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नदी की तेज धार में बह गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुरादाबाद में युवक ने किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने रामगंगा नदी के किनारे बाइक लगाकर पहले पत्नी को वीडियो कॉल किया और फिर देखते ही देखते नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन नदी की तेज धार में युवक बह गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और आपदा राहत की टीम ने नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी है. मामला मुरादाबाद में नागफनी थाना क्षेत्र के दसवां घाट का है.

पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी होने के बाद युवक के घर में कोहराम मच गया. आनन फानन में पत्नी और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि युवक सागर लाइनपार इलाके में परिवार के साथ रहता था. आठ महीने पहले ही उसकी शादी दसवां घाट के पास के ही मोहल्ले में हुई थी. पत्नी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक दिन पहले ही सागर ने उसे मायके पहुंचाया और कहा कि वह अपने घर जा रहा है.

नदी किनारे मिली बाइक और फोन

कहा कि ससुराल से निकलने के बाद वह सीधे दसवां घाट आया और यहां से वीडियो कॉल पर पत्नी से बात की. इसके बाद उसने नदी की धार में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक युवक की बाइक और मोबाइल फोन वहीं घाट पर मिले हैं. घटना के वक्त घाट पर काफी लोग थे. उन लोगों ने सागर को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तेज धार की वजह से वह उसे बचा नहीं पाए.

आखिरी बातचीत की डिटेल खंगाल रही पुलिस

पुलिस के मताबिक नदी की धारा की दिशा में गोताखोरों को उतारा गया है. हालांकि अभी तक सागर का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस फिलहाल सागर का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वीडियो कॉल पर सागर की क्या बातचीत हुई थी.