कार्ड छपवाया, सोशल मीडिया पर भेजा आमंत्रण; सहारनपुर वालों ने की इस VIP सड़क की तेरहवीं
सहारनपुर में एक साल से बदहाल पड़ी एक VIP सड़क की लोगों ने आज तेरहवीं कर दी. इस सड़क के निर्माण के लिए 23 करोड़ रुपये का बजट एक साल पहले ही आवंटित हुआ था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. सड़क बनाने वाली एजेंसी को काम शुरू करने के कुछ दिन बाद ही ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था. तब से यहां काम ठप है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर वालों के तो अंदाज ही निराले हैं. यहां लोगों ने एक सड़क की ही तेरहवीं कर डाली. यह सड़क भी कोई आम सड़क नहीं, बल्कि जिले की वीआईपी सड़क है. इस सड़क से रोजाना डीएम से लेकर तहसीलदार तक और निगम कमिश्नर से लेकर अन्य सभी विभागों के अधिकारी गुजरते हैं. बावजूद इसके यह सड़क करीब एक साल से बदहाल पड़ी है. यह स्थिति उस समय है जब इस सड़क के निर्माण के लिए एक साल पहले ही 23 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया था.
इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं होने पर लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को यहां के लोगों ने सड़क की फोटो खींचकर कट आउट बनवाया और फिर उसे सफेद चारदर से ढंककर श्रद्धांजलि सभा करने के बाद पुष्प चढ़ाए. इससे पहले लोगों ने कार्ड छपवाकर सोशल मीडिया पर जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों एवं सामान्य लोगों को इस तेरहवीं कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. अब इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं.
काम शुरू करते हुए ब्लैकलिस्टेड हो गई कंपनी
दरअसल, सहारनपुर के कलेक्ट्रेट चौक से हकीकत नगर तक की यह सड़क लंबे समय से बदहाल है. सड़क का निर्माण सीएम ग्रिड योजना के तहत होना था. इसलिए एक साल पहले इस सड़क को बनाने के लिए 23 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया था. जिस कंपनी को सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी गई, वह काम शुरू करने के कुछ ही दिन बाद ब्लैक लिस्टेड हो गई. उसके बाद से ही इस सड़क का काम बीच मझधार में अटक गया. यह स्थिति उस समय है जब रोज सुबह शाम इस सड़क से जिले के सबसे बड़े अधिकारी यानी DM से लेकर SSP तक गुजरते है. इसके बावजूद भी किसी की नजर नहीं पड़ रही.
आए दिन हो रहे हादसों से लोगों का फूटा गुस्सा
आलम यह है कि इस सड़क पर कई जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं और जगह जगह पत्थर पड़े हैं. रही सही कसर इस सड़क पर आ रहा सीवरेज का पानी पूरा किए दे रहा है. ऐसे हालात में आए दिन इस सड़क पर एक्सिडेंट हो रहे हैं. इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों की गुहार लगाकर थक चुके स्थानीय लोगों का गुस्सो मंगलवार को फूट पड़ा. इसके बाद लोगों ने इस तरीके से सड़क की तेरहवीं ही कर डाली. इस कार्यक्रम में आसपास से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम के आखिर में लोगों ने नगर निगम के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए नारेबाजी की.



