मुरादाबाद में मुसलमानों के बैंड पर बढ़ा विवाद, हिंदू देवी-देवताओं के नाम हटाने के आदेश

मुरादाबाद में अब मुस्लिम बैंड के नामों को लेकर विवाद है. बैंड के हिंदू देवी-देवताओं के नामों पर आपत्ति जताई गई है. यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है. सभी मुस्लिम बैंड संचालकों को नाम बदलने का आदेश दिया गया है. इससे पहले भी मुस्लिम ढाबों के नामों को लेकर विवाद हो चुका है.

मुरादाबाद में मुस्लिम बैंड के नामों पर विवाद (प्रतीकात्मक तस्वीर) Image Credit:

मुरादाबाद में ढाबा और रेस्तरां के बाद अब बैंड के नाम को लेकर नया बढ़ा विवाद खड़ा हो गया है. मुसलमानों के बैंड के नाम हिंदू देवी-देवताओं पर रखे जाने को लेकर आपत्ति जताई गई है. आरोप है कि मुस्लिम बैंड संचालक हिंदू देवी-देवताओं के नाम रखकर व्यवसाय कर रहे हैं. इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. वहीं, अब प्रशासन ने बैंड संचालक को नाम हटाने के आदेश दिए हैं.

दरअसल, यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने शिकायत के बाद जिले के मुस्लिम बैंड संचालक के साथ बैठक की. इसमें सभी को हिंदू देवी-देवताओं के नाम हटाने के आदेश दिए. वहीं, सभी मुस्लिम बैंड संचालकों ने नाम बदलने का आश्वासन दिया है. सावन के समय मुस्लिम ढाबों के नाम हिंदूओं पर रखने को लेकर बवाल हुआ था.

मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी शिकायत

मुरादाबाद के पाकबड़ा के रहने वाले वकील शेबी शर्मा ने इसकी शिकायत की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मुस्लिमों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बैंडबाजे चलाने पर आपत्ति जताई थी. इसमें उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर व्यवसाय करने का आरोप लगाया था. उनका दावा है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. साथ ही इसे तुरंत हटाने की मांग की थी.

इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची, जिसके बाद जिला पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. प्रशासन ने बैंडबाजा संचालकों को बुलाया और उनके साथ बैठक की. इसमें सभी मुस्लिम बैंड संचालकों को अपने बैंड के नाम बदल के आदेश दिए गए. प्रशासन का कहना है कि यह विवाद धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

SP सिटी ने दी सख्त चेतावनी

SP सिटी कुमार रणविजय सिंह ने सभी बैंडबाजा संचालकों के साथ बैठक मे इसको लेकर सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जिनके बैंड के नाम हिंदू देवी-देवताओं से जुड़े हैं, उसे तुरंत हटा लिए जाएं. ऐसे नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शिकायत में जिले में 15 से ज्यादा बैंड के नाम हिंदू देवी-देवताओं के जुड़े होने के आरोप हैं. पुलिस जिले के सभी बैंड की लिस्ट मंगवाकर जांच करेगी.