बंधक बनाकर पीटा, कपड़े भी उतरवाए… डेटिंग ऐप पर मिली लड़की से मिलने गए 2 युवकों के साथ हैवानियत

रघुवीर अपने साथी आदिल के साथ जब डेटिंग ऐप के जरिए मिली लड़की से मिलने पहुंचा तो कपिल नाम का आरोपी उसे और उसके साथी को बाइक पर बिठाकर सुनसान जगह पर ले गया. वहां पहले से कुछ और लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और हैवानियत की.

डेटिंग ऐप पर मिली लड़की से मिलने गए 2 युवकों के साथ हैवानियत (Representative image)

मुरादाबाद में एक युवक डेटिंग ऐप इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया. दरअसल हुआ ऐसा कि स्योहारा गांव निवासी पीड़ित रघुवीर सिंह डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करता था. उस ऐप पर उसकी बातचीत एक लड़की की प्रोफाइल से हुई. बातचीत के दौरान उसे मिलने के लिए डॉक्टर भूपेंद्र सिंह के अस्पताल बुलाया. लेकिन यहां उसके साथ जो हुआ उसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया.

दोनों को सुनसान जगह पर ले जाया गया.

जानकारी के मुताबिक रघुवीर अपने साथी आदिल के साथ जब वहां पहुंचा तो कपिल नाम के आरोपी ने उसे और उसके साथी को बाइक पर बिठाकर सुनसान जगह पर ले गया. वहां पहले से मौजूद रायचंद, महेश और जितेंद्र नाम के युवकों ने दोनों को पकड़ लिया.

पीटने के बाद उतरवा लिए कपड़े

 इस दौरान रघुवीर और उसके साथी आदिल को बेरहमी से पीटा गया. फिर दोनों के कपड़े उतरवा लिए गए और मोबाइल से न्यूड वीडियो शूट किया. इसके बाद दोनों से 10-10 हजार रुपये की मांग की गई. पैसे देने से इनकार पर आरोपियों ने लात-घूंसों और डंडों से दोनों के साथ जमकर मारपीट की.

पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

पीड़ितों को धमकी दी गई कि रुपये नहीं देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे और उन्हें जान से खत्म कर देंगे. इस दौरान दोनों किसी तरह मौके से भागकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी वारदात बताई. फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

आरोपियों को भेजा गया जेल

एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया थाने में एक शिकायत प्राप्त हुई है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच पड़ताल करते हुए घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है.