पश्चिमी UP में HC बेंच स्थापना की मांग को लेकर अड़े वकील, 17 दिसंबर को बंद का ऐलान!

मुरादाबाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट की बेंच की मांग तेज हो गई है. बार एसोसिएशन ने 17 दिसंबर को पीतल नगरी पूरी तरह बंद रखने का ऐलान किया. अधिवक्ताओं का कहना है कि यहां से इलाहाबाद हाईकोर्ट 700 किमी दूर है, मुकदमों की सुनवाई में सालों लग जाते हैं, यहां से लाहौर की हाईकोर्ट नजदीक पड़ती है. वकीलों के बंद के दौरान कोर्ट, बाजार, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे. प्रशासन अलर्ट पर है और पुलिस बल तैनात करने की प्लानिंग है.