Saharanpur में OYO होटल पर हिंदू संगठनों ने बोला धावा, हर कोई रह गया हैरान

सहारनपुर के गंगोह में OYO होटल पर हिंदू संगठनों का बवाल हुआ है. आरोप है कि होटल में हिंदू युवतियों को निशाना बनाकर अय्याशी का अड्डा चल रहा था. छापे में कमरों से शराब की बोतलें, कंडोम, आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. पुलिस से नोंकझोंक हुई. कार्रवाई न होने पर होटल जलाने की धमकी दी. SDM के आदेश पर OYO पर प्रशासन ने ताला जड़ दिया. मैनेजर फरार हो गया है. इलाके में तनाव है.