’10 साल से घुसपैठिए ही नहीं मिले…’, योगी सरकार के आदेश पर Imran Masood का तंज

सहारनपुर में वंदे मातरम विवाद में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने विरोधियों को कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं गूंगा नहीं हूं जो चुप बैठूं. संसद में राष्ट्रगीत के 150 साल पर बहस के दौरान धार्मिक मान्यताओं का हवाला देकर गाने से इनकार किया और कहा कि मंदिर-गुरुद्वारा जाने पर इस्लाम धर्म की पाबंदी नहीं है. यूपी घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन टॉर्च’ पर सांसद इमरान मसूद ने कहा कि अगर घुसपैठिए 10 साल से देश में हैं तो शर्मनाक है, ये सरकार की नाकामी है.